भारतीय एथलीट्स के लिए डायनामिक और बोल्ड Logo किया गया लांच, देखिए नए लोगो का फर्स्ट लुक

Athletics Logo: विश्वस्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले भारतीय एथलीट्स को भी अब एक डायनामिक लोगो मिल गया है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एथलीट्स के लिए लोगो जारी किया। भारत के इंटरनेशनल एथलीट्स अब इस लोगो का इस्तेमाल करेंगे।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 29, 2024 5:15 PM IST / Updated: Jun 30 2024, 01:47 AM IST

15

लंबे समय से भारतीय एथलेटिक्स महासंघ यह महसूस कर रहा था कि भारतीय एथलेटिक्स को दुनिया भर के रुझानों के अनुरूप एक अधिक समकालीन लोगो की आवश्यकता है।

25

भारतीय एथलीट्स के लिए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने एक बोल्ड, गतिशील और प्रगतिशील लोगो लांच किया है। एथलेटिक्स फेडरेशन के अधिकारियों की मौजूदगी में केंद्रीय खेल मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने इसे लांच किया।

35

लांच किया गया यह लोगो एथलेटिक्स के खेल का प्रतिनिधित्व करता है। मौजूदा लोगो विशेष रूप से हमारे खेल के साथ संबंध को चित्रित नहीं करता है। यह नया लोगो दौड़ने, कूदने और फेंकने के कई विषयों का प्रतिनिधित्व करता है।

45

फेडरेशन ने सभी जरुरी रिसर्च करने और कांसेप्ट तैयार करने के बाद, नए लोगो को देश की बेहतरीन डिज़ाइन एजेंसियों में से एक द्वारा विकसित और डिज़ाइन किया गया है।

55

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि हम आपके सामने यह नया, समकालीन और आकर्षक लोगो पेश करने में बहुत गर्व और उत्साहित हैं, जो "भारतीय एथलेटिक्स" ब्रांड को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर एक नए स्तर पर ले जाएगा।

यह भी पढ़ें:

T20 Men's World Cup Prize money: सिर्फ वर्ल्ड कप विजेता को ही नहीं हारने वाली टीम पर भी होगी रुपयों की बौछार, जानिए किसको मिलेगा कितना रुपया?

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos