यह दौड़ 14,273 फीट की ऊंचाई पर भारी बर्फबारी के बीच आयोजित की गई थी। यहां का तापमान -15 तक नीचे पहुंच गया था। इसे दुनिया का सबसे कठिन मैराथन घोषित किया गया है। मैराथन का उद्घाटन खेल सचिव रविंदर कुमार और चुशूल निर्वाचन क्षेत्र के पार्षद कोंचोक स्टैनज़िन ने किया।