Champions League: Lens ने Arsenal को 2-1 से हराया, यह खिलाड़ी बना मैच का हीरो

Published : Oct 04, 2023, 08:06 AM IST
lens vs arsenal

सार

चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए लेंस ने आर्सेनल की टीम को 2-1 से हरा दिया है। यह मैच बेहद रोमांचक रहा और लेंस की टीम ने आर्सेनल को कड़े मुकाबले में हरा दिया है। 

Lens vs Arsenal Match Result. प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में लेंस बनाम आर्सेनल (Lens vs Arsenal) के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें लेंस की टीम ने आर्सेनल को 2-1 से हरा दिया है। दोनों टीमों के बीच हुए मैच में लेंस की तरफ से कुल 10 शॉट्स लगाए गए। वहीं, आर्सेनल की टीम ने 11 शॉट्स लगाए लेकिन टार्गेट पर सिर्फ 1 ही शॉट लग पाया। आर्सेनल की टीम ने भले ही बॉल पर 67 प्रतिशत समय तक कंट्रोल किया लेकिन जब भी लेंस के पाले में बॉल गई तो टीम ने सीधा गोल पर ही निशाना साधा। यही वजह रही है कि आर्सेनल जैसी मजबूत टीम को हराने में कामयाबी मिली है।

चैंपियंस लीग में लेंस का प्रदर्शन

चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में लेंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह टीम कुल 2 मैच खेली है, जिसमें 1 मैच में जीत दर्ज की है जबकि 1 मैच को ड्रॉ पर खत्म किया है। अभी तक टूर्नामेंट में लेंस ने कुल 3 गोल दागे हैं, जबकि 2 गोल खाए हैं। वहीं 1 गोल यह टीम डिफेंड नहीं कर पाई है। यही वजह है कि कुल 4 अंकों के साथ लेंस की टीम ग्रुप बी में अभी टॉप पोजीशन पर है। टीम की सबसे बड़ी ताकत उनका डिफेंस है, जिसे भेद पाना हर टीम के लिए मुश्किल साबित हो रहा है।

 

 

चैंपियंस लीग में आर्सेनल का प्रदर्शन

चैंपियंस लीग में आर्सेनल की टीम का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है। आर्सेनल ने अभी तक कुल 2 मुकाबले खेले हैं। इसमें 1 में जीत दर्ज की है, जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आर्सेनल की टीम ने टूर्नामेंट में कुल 5 गोल दागे हैं और 2 गोल खाए हैं। यह टीम अभी तक 3 गोल डिफेंड कर पाई है। लेकिन जो दो गोल खाए हैं, उसी ने लेंस को मैच जिता दिया। आर्सेनल की टीम यह मैच हारने के बाद कुल 3 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है। आगे होने वाले 3 मुकाबले टीम का भविष्य तय करेंगे क्योंकि यह ग्रुप सबसे कठिन ग्रुप माना जा रहा है। ग्रुप में सेविला और पीवीसी जैसी टीमें भी हैं।

यह भी पढ़ें

Champions League: Real Madrid ने Napoli को 3-2 से रौंदा, अंतिम मिनट तक संघर्ष

PREV

Recommended Stories

FIFA वर्ल्ड कप 2026 की प्राइज मनी देख रह जाएंगे दंग
बेकहम से रोनाल्डो तक...रिटायरमेंट के बाद धुआं उड़ा रहा इन 5 फुटबॉलर का बिजनेस!