Chamipions League: किलियन एमबापे का चला जादू PSG ने Dortmund 2-0 से हराया

Published : Sep 20, 2023, 04:47 AM IST
champions

सार

चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामें में 20 सितंबर 2023 को पीएसजी बनाम डोरमंड (PSG vs Dortmund ) के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार तड़के 12.30 बजे शुरू हुआ जिसका रिजल्ट आ चुका है। 

PSG vs Dortmund Match Result. चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट का अहम मुकाबला बुधवार को भारतीय समयानुसार 12.30 बजे खेला गया। यह मैच पार्क डी प्रिसेंस स्टेडियम में हुआ, जिसका परिणाम सामने आ चुका है। इस महत्वपूर्ण मैच में

चैंपियंस लीग ग्रुप एफ की टीमें

चैंपियंस लीग में ग्रुप एफ मैं कुल 4 टीमें हैं। इनमें पीएसजी, डार्टमुंड, मिलान और न्यू कैसल की टीमें शामिल हैं। यह इस ग्रुप का पहला मुकाबला है जिसके बाद प्वाइंट टेबल में टीमों का खाता खुल गया है। दोनों टीमों में ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं। दोनों टीमों की रायवलरी भी काफी फेमस है। फुटबाल क्लबों की बात करें तो पेरिस सेंट जर्मन की टीम शानदार तरीके से गेम जीतती है। वहीं डोरमंड की टीम भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

 

 

पीएसजी बनाम डोरमंड हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच साल 2010 से अब तक कुल 4 मैच ही खेले गए हैं। इनमें से पेरिस सेंट जर्मन यानी पीएसजी ने कुल 1 मैच जीता है। बजकि डोरमंड ने भी 1 मैच जीता है। दोनों के बीच 2 मैच ड्रॉ खेले गए हैं। यदि पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो पेरिस सेंट जर्मन की टीम ने 1 मैच जीता है, 2 मैच ड्रॉ खेले हैं जबकि 2 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरह डोरमंड की बात करें तो यह टीम पिछले 5 मुकाबलों में 1 मैच जीत पाई है और 2 मैच ड्रॉ कराए हैं, जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों में कई शानदार खिलाड़ी हैं। पीएसजी और डोरमंड के बीच यह माना जा रहा है कि पीएसजी की टीम मैच जीतेगी लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में किस टीम को जीत मिलती है।

यह भी पढ़ें

Champions League: Milan vs Newcastle के बीच जबरदस्त मुकाबला, ड्रॉ पर खत्म हुआ मैच

 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा