यूरो 2024 में मंगलवार को ऑस्ट्रिया और नीदरलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इसमें ऑस्ट्रिया ने नीदरलैंड को 3-2 से हराकर जीत हासिल करने के साथ नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क। यूरो 2024 का फीवर फुटबॉल लवर्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। मंगलवार को ऑस्ट्रिया और नीदरलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दोनों तरफ से दो-दो गोल किए जा चुके थे लेकिन बाद में ऑस्ट्रिया ने नीदरलैंड पर तीसरा गोल कर मैच जीत लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रिया ने अंतिम 16 में प्रवेश भी कर लिया।
ऑस्ट्रिया ने नीदरलैंड को 3-2 से हराया
क्रिकेट में टी20 विश्वकप को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह दिख रहा है तो वहीं यूरो 2024 का फीवर भी दर्शकों पर साफ नजर आ रहा है। फुटबॉल प्रेमियों के लिए अब ये और भी रोमांचक होने जा रहा है क्योंकि अब जल्द ही नॉकआउट राउंड शुरू होने वाले हैं। मंगलवार को ऑस्ट्रिया ने नीदरलैंड को हाईवोल्टेज मुकाबले में धूल चटा दी। ऑस्ट्रिया ने नीदरलैंड को 3-2 से हरा दिया।
पढ़ें यूरो 2024: ग्रुप B में स्पेन और इटली ने किया क्वालीफाई, क्रोएशिया तीसरे स्थान पर
ऐसे हुए दोनों टीमों के गोल
मुकाबले में नीदरलैंड के डच फॉरवर्ड डेनियल के खुद का गोल कर लेने से ऑस्ट्रिया को शुरू से ही बढ़त मिल गई। फिर पहले हॉफ में जावी सिमंस के ब्रेक के बाद गोल कर मुकाबला बराबरी पर लाया तो रोमाने ने फिर गोल कर ऑस्ट्रिया को फिर बढ़त दिला दी। फिर नीदरलैंड से मेम्फिस ने गोल कर बराबरी पर मैच लाया लेकिन दो मिनट बाद ही मार्सेल सबित्जर ने गोल कर ऑस्ट्रिुया को अजेय बढ़त दिलाकर अंतिम 16 में प्रवेश दिला दिया।
फ्रांस और पोलैंड के बीच मुकाबला ड्रा रहा
यूरो 2024 के दूसरे मुकाबले में फ्रांस और पोलैंड के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। दोनों टीमों की ओर से 1-1 गोल दागे गए। इसके बाद कोई गोल नहीं किया जा सका। इस मुकाबले के ड्रॉ हो जाने के चलते ऑस्ट्रिया ग्रुप में टॉप पर रहा।