यूरो 2024:रोमानया को हराकर नीदरलैंड ने क्वार्टर फाइनल में ली एंट्री, 3 गोल दाग कर मैच किया अपने नाम

यूरो 2024 में मुकाबला अपने रोमांचक दौर में पहुंचता जा रहा है। नीदरलैंड ने रोमानिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। नीदरलैंड ने रोमानिया को 3-0 से हराया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क। यूरो 2024 में मुकाबले में नीदरलैंड ने रोमानिया पर आसाना जीत दर्ज कर हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। नीदरलैंड ने रोमानिया को 3-0 से हराया है। मैच में रोमानिया की तरफ से एक भी गोल नहीं किया जा सका और शुरू से ही नीदरलैंड की टीम हावी दिखी। डोनियल मारे और कोडी गैकपो के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत नीदरलैंड ने शानदार जीत दर्ज की।

25 साल बाद क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड
नीदरलैंड की गिनती बेहतरीन फुटबॉल टीमों में होती है। यूरो 2024 टूर्नामेंट में इस बार नीदरलैंड ने रोमानिया को 3-0 से हराकर क्वार्वटर फाइनल में एंट्री ली है। नीदरलैंड यूरो 2024 में 25 साल के बाद क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। वह 2008 में यूरो कप क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।

Latest Videos

पढ़ें  यूरो 2024: बेल्जियम को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची फ्रांस, जान वर्टोंघेन के आत्मघाती गोल ने पासा पलटा

डोनियल मालेन और कोडी गैकपो का शानदार प्रदर्शन
डोनियल मालेन और कोडी गैकपो ने शानदार प्रदर्शन कर नीदरलैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई। कोडी गैपको ने 20वें मिनट में भी रोमानिया पर गोल दागकर जीत की नींव रखी और फिर डोनियल मालेन ने मैच के सेकेंड हाफ में 81वें मिनट में पहले एक गोल किया और पांच मिनट बाद दूसरा गोल कर टीम की मजबूत पक्की करने के साथ रोमानिया की जीतने की आशा को तोड़ दिया।

गैपको ने गोल के कई मौके बनाए
कोडी गैपको ने भले ही टीम के लिए एक गोल किया लेकिन रोमानिया पर प्रेशर बनाने के लिए उन्होंने नीदरलैंड के सामने गोल करने के कई सारे मौके बनाए। शुरू से ही उन्होंने अपने खेल की बदौलत नीदरलैंड को फ्रंट पर आकर खेलने का मौका दिया जिससे रोमानिया ज्यादातर डिफेंस करते ही नजर आई।

क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया या तुर्की से मुकाबला
नीदरलैंड का क्वार्टर फाइनल में अगला मुकाबला ऑस्ट्रिया या तुर्की से होगा। शुक्रवार को होने वाले मैच में जो भी जीतेगा उससे नीदरलैंड की टीम क्वार्टर फाइनल में शनिवार को बर्लिन में भिड़ेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम