यूरो 2024:रोमानया को हराकर नीदरलैंड ने क्वार्टर फाइनल में ली एंट्री, 3 गोल दाग कर मैच किया अपने नाम

यूरो 2024 में मुकाबला अपने रोमांचक दौर में पहुंचता जा रहा है। नीदरलैंड ने रोमानिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। नीदरलैंड ने रोमानिया को 3-0 से हराया है। 

Yatish Srivastava | Published : Jul 3, 2024 4:13 AM IST / Updated: Jul 03 2024, 10:13 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। यूरो 2024 में मुकाबले में नीदरलैंड ने रोमानिया पर आसाना जीत दर्ज कर हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। नीदरलैंड ने रोमानिया को 3-0 से हराया है। मैच में रोमानिया की तरफ से एक भी गोल नहीं किया जा सका और शुरू से ही नीदरलैंड की टीम हावी दिखी। डोनियल मारे और कोडी गैकपो के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत नीदरलैंड ने शानदार जीत दर्ज की।

25 साल बाद क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड
नीदरलैंड की गिनती बेहतरीन फुटबॉल टीमों में होती है। यूरो 2024 टूर्नामेंट में इस बार नीदरलैंड ने रोमानिया को 3-0 से हराकर क्वार्वटर फाइनल में एंट्री ली है। नीदरलैंड यूरो 2024 में 25 साल के बाद क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। वह 2008 में यूरो कप क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।

पढ़ें  यूरो 2024: बेल्जियम को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची फ्रांस, जान वर्टोंघेन के आत्मघाती गोल ने पासा पलटा

डोनियल मालेन और कोडी गैकपो का शानदार प्रदर्शन
डोनियल मालेन और कोडी गैकपो ने शानदार प्रदर्शन कर नीदरलैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई। कोडी गैपको ने 20वें मिनट में भी रोमानिया पर गोल दागकर जीत की नींव रखी और फिर डोनियल मालेन ने मैच के सेकेंड हाफ में 81वें मिनट में पहले एक गोल किया और पांच मिनट बाद दूसरा गोल कर टीम की मजबूत पक्की करने के साथ रोमानिया की जीतने की आशा को तोड़ दिया।

गैपको ने गोल के कई मौके बनाए
कोडी गैपको ने भले ही टीम के लिए एक गोल किया लेकिन रोमानिया पर प्रेशर बनाने के लिए उन्होंने नीदरलैंड के सामने गोल करने के कई सारे मौके बनाए। शुरू से ही उन्होंने अपने खेल की बदौलत नीदरलैंड को फ्रंट पर आकर खेलने का मौका दिया जिससे रोमानिया ज्यादातर डिफेंस करते ही नजर आई।

क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया या तुर्की से मुकाबला
नीदरलैंड का क्वार्टर फाइनल में अगला मुकाबला ऑस्ट्रिया या तुर्की से होगा। शुक्रवार को होने वाले मैच में जो भी जीतेगा उससे नीदरलैंड की टीम क्वार्टर फाइनल में शनिवार को बर्लिन में भिड़ेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

हाथरस हादसा: बाबा नारायण हरि पर क्यों खामोश हैं नेता...सरकार और विपक्ष दोनों मौन?
Randeep Surjewala LIVE: रणदीप सुरजेवाला द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Weather Update July में रफ्तार पकड़ेगा Monsoon, बिहार–दिल्ली–यूपी में IMD का अलर्ट
देश के जांबाजों का सम्मान, राष्ट्रपति ने 10 कीर्ति चक्र और 26 शौर्य चक्र प्रदान किया
Hathras Stampede: देव प्रकाश मधुकर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, 'भोले बाबा' का है राइट हैंड