सार
यूरो 2024 के रोमांचक मुकाबले में फ्रांस ने बेल्जियम को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंतिम समय में बेल्जियम के जान वर्टोंघेन में अपनी टीम के खिलाफ आत्मघाती गोल कर फ्रांस की जीत पक्की कर दी।
स्पोर्ट्स डेस्क। यूरो 2024 के रोमांचक मुकाबले में फ्रांस ने जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से हरा दिया है। अंतिम समय में बेल्जियम के जान वर्टोंघेन में अपनी टीम के खिलाफ आत्मघाती गोल कर फ्रांस की जीत पक्की कर दी। एक समय में लग रहा था कि दोनों ओर से एक भो गोल नहीं हो सकेगा और शायद अतिरिक्त समय भी लेना पड़ेगा लेकिन फ्रांस की झोली में अपने आप जीत गिर गई और बेल्जियम को हार का सामना करना पड़ा।
रेंडल कोलो के शॉट वर्टोंघेन से डिफ्लेक्शन होकर गया गोल
फुटबॉल भी अनिश्चितताओंं का गेम है। कब एक शॉट बाजी पलट दे कुछ कहा नहीं जा सकता। बेल्जियम के साथ यूरो कप के मुकाबले में कुछ ऐसा ही हुआ। जब फ्रांस के साथ उसका मुकाबला कांटे का चल रहा था और दोनों तरफ से एक भी गोल नहीं हुआ था तभी किस्मत ने बाजी पलट दी। इस दौरान रैंडल कोलो मुआनी का शॉट जान वर्टोंघेन से डिफ्लेक्शन लेकर बेल्जियम के ही गोल पोस में चला गया । अंतिम समय में जान वर्टोंघेन के आत्मघाती गोल ने बेल्जियम को क्वार्टर फाइनल से बाहर कर दिया। अंतिम कुछ मिनटों में बेल्जियम ने प्रयास किया लेकिन फ्रांस ने डिफेंस कर जीत को अपने हास से निकलने नहीं दिया।
पढ़ें यूरो 2024: जॉर्जिया ने पुर्तगाल को हराकर नॉकआउट में प्रवेश कर रचा इतिहास, 2-0 से हासिल की जीत
फ्रांस ने 1-0 से दर्ज की जीत
यूरो 2024 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की भिड़ंत में फ्रांस ने बाजी मार ली है। बेल्जियम के खिलाड़ी जान वर्टोंघेन के आत्मघाती गोल ने फ्रांस को 1-0 से जीत दिलाकर यूरो 2024 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश दिला दिया। मैच बेहद रोमांचक रहा औऱ दोनों ही टीमों ने गोल के लिए एक-दूसरे पर कई बार अटैक किए लेकिन गोल नहीं कर सके। डसेलडोर्फ के मैदान पर हुए रोमांचक मुकाबले में फ्रांस को आखिरकार जीत हासिल हुई।