FIFA Club World Cup: नॉकआउट से पहले मैनचेस्टर सिटी और रियल मैड्रिड ने मारी बाजी

Published : Jun 27, 2025, 02:27 PM IST
FIFA Club World Cup: नॉकआउट से पहले मैनचेस्टर सिटी और रियल मैड्रिड ने मारी बाजी

सार

Real Madrid vs Juventus match: फीफी क्लब वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल के प्री-क्वार्टरफाइनल में 16 टीमें पहुंच गई हैं। इसका फाइनल मैच 13 जुलाई 2025 को खेला जाएगा।

FIFA Club World Cup 2025 USA: अमेरिका में फीफी क्लब वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। इस क्लब वर्ल्ड कप के प्री-क्वार्टरफाइनल में 16 टीमें जगह बना चुकी हैं। शनिवार से नॉक-आउट मैच शुरू होंगे। इससे पहले गुरुवार को रियल मैड्रिड, जुवेंटस और मैनचेस्टर सिटी ने अपनी जगह पक्की कर ली है।

गुरुवार को मैनचेस्टर सिटी और जुवेंटस का मुकाबला हुआ। सिटी ने इस मैच में पांच गोल दागे। जिससे जुवेंटस के खिलाफ उन्होंने 5-2 से जीत हासिल की। सिटी की तरफ से जेरेमी डोकू, पियरे कलुलु, एर्लिंग हालैंड, फिल फोडेन और सविनहो ने गोल किए। यानी, बड़ी जीत। वहीं जुवेंटस के लिए दो गोल ट्यून कूपमैनर्स और दुसान लाहोविच ने किए।

हालांकि इस फुटबॉल मैच में हार के बावजूद ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए जुवेंटस प्री-क्वार्टरफ़ाइनल में पहुंच गया है। रियल मैड्रिड भी नॉकआउट में पहुंच गया है। उन्होंने रेड बुल साल्जबर्ग को 3-0 से हराया। मैड्रिड के लिए इस मैच में विनिसियस जूनियर, फेडेरिको वाल्वेर्डे और गोंजालो गार्सिया ने गोल किए।

अल हिलाल ने जीत हासिल की (Club World Cup 2025 teams qualified)

अल हिलाल प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया है, लेकिन जीत के बावजूद अल ऐन बाहर हो गया। वे ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहे। प्री-क्वार्टरफ़ाइनल में रियल मैड्रिड का मुकाबला जुवेंटस से होगा। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो पूर्व क्लब अब आमने-सामने होंगे। इसके अलावा मैनचेस्टर सिटी का मुकाबला अल हिलाल से होगा।

शनिवार से क्लब वर्ल्ड कप का नॉकआउट चरण शुरू हो रहा है। पहले मैच में पल्मेरास और बोटाफोगो आमने-सामने होंगे। शनिवार रात को बेनफिका और चेल्सी का मुकाबला होगा।

और इससे ठीक पहले, क्लब वर्ल्ड कप के प्री-क्वार्टरफाइनल में 16 टीमें जगह बना चुकी हैं। शनिवार से नॉक-आउट चरण शुरू होगा। इससे पहले गुरुवार को रियल मैड्रिड, जुवेंटस और मैनचेस्टर सिटी ने अपनी जगह पक्की कर ली है। फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो रविवार 13 जुलाई 2025 को सेमीफाइनल वन और टू की विजेता टीम ईस्ट रदरफोर्ड मेटलाइफ स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार 3:00 से फाइनल मुकाबला खेलेंगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा
नीरज चोपड़ा नाश्ता, भोजन और डिनर में क्या खाते हैं? डाइट प्लान देख आप भी बन जाएंगे फैन