Gun Violence in USA: क्या फीफा छीन लेगा वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी?

Published : Sep 11, 2025, 09:49 AM ISTUpdated : Sep 11, 2025, 09:52 AM IST
FIFA World Cup 2026 hosting

सार

FIFA World Cup 2026 Hosting: अमेरिका में बढ़ रही गोलीबारी की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में अमेरिकी पोलिटिकल ऐक्टिविस्ट चार्ली किर्क और एक स्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद फीफा वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। 

FIFA 2026 Hosting Controversy: फीफा वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा एक साथ मिलकर कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले ही अमेरिका में लगातार बढ़ रही गोलीबारी की घटनाओं को देखते हुए सोशल मीडिया पर सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं और लगातार ये मांग उठ रही है कि टूर्नामेंट की मेजबानी किसी और देश को दी जाए। लोगों का कहना है कि अमेरिका में बंदूक हिंसा इतनी आम हो चुकी है कि इससे खिलाड़ी, दर्शक और अधिकारियों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। आइए आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर किस तरह की मांग उठ रही है और इस पर फीफा के अध्यक्ष का क्या कहना है...

'अमेरिका से छीनी जाए फीफा की मेजबानी'

अमेरिका में गन कल्चर के चलते मौतों का आंकड़ा लगातार हर साल बढ़ता जा रहा है। हाल ही में 27 अगस्त को एक कैथोलिक स्कूल में फायरिंग हुई, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और 17 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इसके बाद अमेरिकी पोलिटिकल ऐक्टिविस्ट चार्ली किर्क पर भी गोली चलाई गई। ऐसे में सोशल मीडिया पर आगामी फीफा वर्ल्ड कप 2026 को लेकर मांग उठ रही है कि टूर्नामेंट की मेजबानी किसी और को दी जाए। लोगों का कहना है कि अमेरिका में गन कल्चर इतना आम हो चुका है कि इससे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान कोई भी घटना हो सकती है। एक्स पर यूजर्स ये तक कह रहे हैं कि अगर कतर जैसे देशों को मानव अधिकार और सुरक्षा कारणों के चलते आलोचना झेलनी पड़ी थी, तो अमेरिका को इस मामले में क्यों न कटघरे में खड़ा किया जाए?

 

 

 

और पढे़ं- US Open जीतने का बाद मालामाल हुए कार्लोस अल्कराज, जानें कितनी मिली प्राइज मनी

US Open 2025: कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन की हार का लिया बदला, जैनिक सिनर को हराकर बने वर्ल्ड नंबर-1

फीफा के अध्यक्ष ने दिया आलोचकों को जवाब

दूसरी तरफ फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो का कहना है कि इन घटनाओं से फीफा वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अमेरिका इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। उनका कहना है कि बड़े आयोजनों के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। वहीं, अमेरिकी सुरक्षा एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2026 विश्व कप के करीब आते आते फीफा को सुरक्षा व्यवस्था की दोबारा समीक्षा करना चाहिए। कुल मिलाकर देखा जाए तो अमेरिका में लगातार बढ़ती बंदूक हिंसा ने दुनिया भर में चिंता बढ़ा दी है। अब सबकी नजर फीफा वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी और अमेरिकी सरकार पर है कि वो खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाती है। बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा के हाथ में है। अगर सुरक्षा के चलते फीफा की मेजबानी अमेरिका से छीनी गई, तो मैक्सिको और कनाडा दो देशों में इसका आयोजन किया जा सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Messi-Messi के नारों से गूंजा कोलकाता, देर रात एयरपोर्ट पहुंचे फुटबॉल के GOAT
हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?