हॉकी सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2023: ओडिशा के राउरकेला में होगा हॉकी घमासान, जानें कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा- क्या है पूरा शेड्यूल?

ओडिशा के राउरकेला में 13वीं हॉकी सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2023 (Sub-Junior Hockey Championship 2023) का आगाज गुरूवार से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के सभी मैच नए बने बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

 

Sub-Junior Hockey Championship 2023. ओडिशा में फिर से एक बार हॉकी इंडिया की धूम मचने वाली है। गुरूवार से ओडिशा के राउरकेला में 13वीं हॉकी सब-जूनियर मेन नेशनल चैंपियनशिप 2023 का आगाज होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट देश के युवा हॉकी खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका देगा। राउरकेला के वर्ल्ड क्लास हॉकी स्टेडियम में युवा खिलाड़ियों को हुनर दिखाने का बढ़िया मौका मिलेगा।

हॉकी सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2023: 11 दिनों में 28 टीमें दिखाएंगी जलवा

Latest Videos

हॉकी के सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में कुल 28 टीमें हिस्सा लेंगी और यह प्रतियोगिता 11 दिनों तक चलेगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को राउरकेला के वर्ल्ड क्लास हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने वाली सभी टीमों को 8 पूल में बांटा गया है।

हॉकी सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2023: किस पूल में कौन सी टीमें

हॉकी सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2023: पिछली बार यूपी रही विजेता

इस टूर्नामेंट में पिछला सीजन उत्तर प्रदेश हॉकी टीम ने जीता था। टीम के कोच विकास पाल ने बताया कि हम डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर खेल रहे हैं और टीम के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम पिछली बार से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। वहीं पिछली बार झारखंड की टीम रनर-अप रही थी और इस बार भी टीम से काफी उम्मीदें हैं। ओडिशा की टीम ने पिछले सीजन में ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया था और इस बार होम ग्राउंड का फायदा टीम को मिलने वाला है।

हॉकी सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2023: क्या है टूर्नामेंट का शेड्यूल

हॉकी इंडिया सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2023 के लीग मैच कुल 7 दिनों तक चलेंगे। क्वार्टर फाइनल के मुकाबले 25 मई से शुरू होंगे। जबकि सेमीफाइनल 27 मई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 मई 2023 को खेला जाएगा। इसी दिन तीसरे और चौथे स्थान के लिए भी मैच खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें

IPL 2023 Points Table: टॉप पर गुजरात टाइटंस, मुंबई-चेन्नई और लखनऊ के बीच कांटे की टक्कर, जानें किसका पत्ता साफ हुआ?

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi