Hockey World Cup 2023: बेल्जियम ने जापान को 7-1 से रौंदा, एक ही खिलाड़ी ने ठोंके 5 गोल

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में 20 जनवरी को दिन का तीसरा मैच बेल्जियम बनाम जापान (Belgium vs Japan) के बीच खेला गया। बेल्जियम की टीम ने यह मुकाबला 7-1 से जीत लिया है और आगे बढ़ चुकी है।

 

Belgium V/S Japan. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 20 जनवरी को बेल्जियम बनाम जापान के बीच मुकाबला खेला गया और बेल्जियम की टीम ने जापान को 1 के मुकाबले 7 गोल से हरा दिया है। बेल्जियम की टीम पहले ही क्वार्टर से मैच में हावी रही और लास्ट मिनट तक गोल करके टीम ने शानदार तरीके से जीत दर्ज की है। बेल्जियम की टीम अब सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी है, वहीं जापान की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

पहले हाफ में 4-0 से आगे रही बेल्जियम
हॉकी वर्ल्ड कप में 20 जनवरी को बेल्जियम बनाम जापान के बीच मैच शुरू हुआ तो दोनों टीमों ने शानदार तरीके से गेंद पर कंट्रोल करने की कोशिश की। पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। इससे पहले दोनों टीम का जो मुकाबला हुआ था, तब बेल्जियम की टीम ने जापान को 3-2 से हरा दिया था। हालांकि दूसरे क्वार्टर में मुकाबला और रोमांचक हो गया और बेल्जियम के क्रेडरिक चार्लियर ने पहला गोल किया। इसके कुछ ही देर के बाद टाम बूम ने दूसरा गोल कर दिया। कुछ ही देर के बाद टाम बूम ने तीसरा गोला और देखते ही देखते टाम बूम ने हैट्रिक जमाते हुए टीम के लिए चौथा गोल दाग दिया। पहले हाफ के बाद बेल्जियम की टीम 4-0 से लीड में रही।

Latest Videos

कैसे 7-1 से जीती बेल्जियम की टीम
दोनों टीमों के बीच तीसरे क्वार्टर का गेम खेला गया तो कोई भी गोल नहीं हो पाया और तीसरे क्वार्टर में भी बेल्जियम की टीम 4-0 से आगे रही। इसके बाद जब चौथे क्वार्टर का खेल शुरू हुआ तो जापान के केंटारो फुकुडा ने पहला गोल किया और मुकाबला 4-1 पर पहुंच गया। इसके कुछ ही देर के बाद बेल्जियम ने एक और गोल किया और बेल्जियम की लीड 5-1 तक पहुंच गई। इसके फिर से बूम ने कमाल किया और टीम के लिए 6ठां गोल किया। बूम आज कुछ और ही सोचकर आए हैं अपने लिए पांचवां गोल कर दिया। बेल्जियम की टीम 7-1 से आगे हो गई। इसके बाद जापान की टीम कुछ भी नहीं कर पाई और बेल्जियम ने यह मुकाबला 7-1 से जीत लिया है।

यह भी पढ़ें

Hockey World Cup 2023: रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना-फ्रांस का मैच ड्रॉ हुआ, जानें कैसे 5-5 की बराबरी पर छूटा मुकाबला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
दिल्ली में 'महिला सम्मान योजना' पर विवाद, LG ने दिए जांच के आदेश