Hockey World Cup 2023: तीन टीमों में खेल रही भाईयों की जोड़ियां, एक-दूसरे को कैसे सपोर्ट करते हैं ये ब्रदर्स

Published : Jan 20, 2023, 11:58 AM IST
hockey sibling

सार

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup) में लीग मैच लगभग समाप्त होने वाले हैं और क्वार्टर फाइनल की रेस अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इनमें तीन टीमें ऐसी भी हैं जिनमें भाईयों की जोड़ियां खेल रही हैं। 

Brothers Sibling in Hockey World Cup. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इनमें से 3 टीमें ऐसी हैं जिनमें भाईयों की जोड़ियां खेल रही हैं। एक टीम में तो एक ही परिवार के तीन खिलाड़ी मैदान में जलवा बिखेर रहे हैं। हॉकी हो या कोई दूसरा खेल हर खेल के बड़े टूर्नामेंट में तनाव होना लाजिमी है। ऐसे वक्त में जब परिवार के लोग साथ रहें तो खिलाड़ियों की टेंशन कुछ कम हो जाती है। परिवार में भी अगर दो भाई एक साथ किसी टीम के साथ खेल रहे हों प्लेयर्स की परफार्मेंस काफी बेहतर हो जाती है। हॉकी वर्ल्ड कप में भी ऐसी तीन टीमें हैं जिनमें भाईयों की जोड़ियों खेल रही हैं।

स्पेन की टीम में कुनिल ब्रदर्स
हॉकी वर्ल्ड कप में भारत से पहला मैच हारने वाली स्पेन की टीम में कुनिल ब्रदर्स खेल रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी स्पेन के लोकल क्लब के लिए भी एक साथ ही खेलते हैं। टीम में पाउ कुनिल और पेपे कुनिल शामिल है और दोनों ही खिलाड़ी बेहतरी प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स में गिने जाते हैं। कुनिल का पूरा परिवार ही हॉकी खेलता है। पाउ कुनिल ने बताया कि उनके माता-पिता हॉकी प्लेयर रह चुके हैं और दादा भी हॉकी खिलाड़ी रहे हैं।

वेल्स की टीम में फर्लोंग ब्रदर्स
भारत के ही ग्रुप में शामिल वेल्स की टीम में भी भाईयों की जोड़ी खेल रही है। वेल्स की टीम में जेरेथ फर्लोंग और रोड्री फर्लोंग शामिल हैं। यह अलग बाद है कि वेल्स की टीम अभी तक वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है और वह लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। वेल्ट की टीम अंतिम लीग मैच भारत के खिलाफ 19 जनवरी को खेलेगी। दोनों भाई एक-दूसरे को काफी सपोर्ट करते हैं।

जर्मनी की टीम में ग्रामबुश ब्रदर्स
हॉकी वर्ल्ड कप में जर्मनी की टीम में भी दो भाईयों की जोड़ी खेल रही है। जर्मन टीम में मैट्स ग्रामबुश और टॉम ग्रामबुश की जोड़ी शामिल है। दोनों भाईयों ने जापान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और जर्मनी वह मैच जापान से 3-0 से जीत गई थी। दोनों भाई भावनात्मक तौर पर भी एक-दूसरे का सपोर्ट करते हैं। जर्मनी की टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मैच खेलना है।

यह भी पढ़ें

Hockey World Cup 2023: भारत ने वेल्स को 4-2 से हराया, क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड से होगी भिड़ंत

 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा