Hockey World Cup 2023: बेल्जियम ने नीदरलैंड को रोमांचक तरीके से हराया, जर्मनी बनाम बेल्जियम होगा फाइनल मुकाबला

हॉकी विश्वकप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में फिर एक बार जबरदस्त उलटफेर हुआ और बेल्जियम की टीम ने दुनिया की नंबर तीन टीम नीदरलैंड को हरा दिया है। इस मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ लेकिन बेल्जियम ने गजब का खेल दिखाया।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 27, 2023 3:35 PM IST

Hockey World Cup 2023. हॉकी विश्वकप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में फिर एक बार जबरदस्त उलटफेर हुआ और बेल्जियम की टीम ने दुनिया की नंबर तीन टीम नीदरलैंड को हरा दिया है। इस मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ लेकिन बेल्जियम ने गजब का खेल दिखाया। अब फाइनल मुकाबला जर्मनी और बेल्जियम के बीच 29 जनवरी को खेला जाएगा।

कैसा रहा पहले हाफ का मैच
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम की टीम का सामना दुनिया की नंबर तीन टीम नीदरलैंड के साथ हुआ। बेल्जियम को मैत शुरू होते ही पहला पेनाल्टी कॉर्नर भी मिल गया। नीदरलैंड की टीम के कप्तान ब्रिंकमैन ने गजब खेल दिखाया और लगातार गोल करने की कोशिश करते रहे। लेकिन पहला गोल जिप जानसेन ने गजब का गोल किया और नीदरलैंड्स की टीम को 1-0 से आगे कर दिया। वहीं जब दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू हुआ तो दोनों टीमों ने शानदार खेल जारी रखा हालांकि गेम के 20वें मिनट में बेल्जियम की टीम ने मामला बराबरी पर कर दिया। यानि पहले हाफ के बाद के बाद दोनों टीमों के बीच 1-1 की बराबरी रही।

दूसरे हॉफ में क्या हुआ यह भी जानें
पहले हाफ में दोनों टीमों ने गजब काल खेल दिखाया और मामला बराबरी पर ही रहा। तीसरे क्वार्टर में नीदरलैंड की टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और टीम ने कोई गलती नहीं की। दूसरे हाफ के बाद यानि तीसरे क्वार्टर में नीदरलैंड की टीम ने दूसरा गोल कर दिया और 2-1 की लीड ले ली। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और बेल्जियम ने वापसी करते हुए दूसरा गोल दाग दिया और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर पहुंचा दिया।

पेनाल्टी शूटआउट में हुआ फैसला|
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ क्योंकि दोनों टीमों ने निर्धारित समय तक सिर्फ 2-2 की बराबरी की। पेनाल्टी नें नीदरलैंड ने पहला गोल किया। इसके बाद बेल्जियम ने गोल करके बराबरी कर ली। इसके बाद 2-2 की बराबरी हो गई। फिर नीदरलैंड की टीम ने बढ़त ली और 3-2 से आगे हो गई। यह मुकाबला कुछ देर ऐसे ही चलता रहा।

यह भी पढ़ें

Hockey World Cup 2023: जर्मन टीम ने दिखाया गजब का खेल, अंतिम सेकेंड्स में गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, फाइनल में पहुंचा जर्मनी

 

Share this article
click me!