Hockey World Cup 2023: बेल्जियम ने नीदरलैंड को रोमांचक तरीके से हराया, जर्मनी बनाम बेल्जियम होगा फाइनल मुकाबला

हॉकी विश्वकप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में फिर एक बार जबरदस्त उलटफेर हुआ और बेल्जियम की टीम ने दुनिया की नंबर तीन टीम नीदरलैंड को हरा दिया है। इस मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ लेकिन बेल्जियम ने गजब का खेल दिखाया।

 

Hockey World Cup 2023. हॉकी विश्वकप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में फिर एक बार जबरदस्त उलटफेर हुआ और बेल्जियम की टीम ने दुनिया की नंबर तीन टीम नीदरलैंड को हरा दिया है। इस मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ लेकिन बेल्जियम ने गजब का खेल दिखाया। अब फाइनल मुकाबला जर्मनी और बेल्जियम के बीच 29 जनवरी को खेला जाएगा।

कैसा रहा पहले हाफ का मैच
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम की टीम का सामना दुनिया की नंबर तीन टीम नीदरलैंड के साथ हुआ। बेल्जियम को मैत शुरू होते ही पहला पेनाल्टी कॉर्नर भी मिल गया। नीदरलैंड की टीम के कप्तान ब्रिंकमैन ने गजब खेल दिखाया और लगातार गोल करने की कोशिश करते रहे। लेकिन पहला गोल जिप जानसेन ने गजब का गोल किया और नीदरलैंड्स की टीम को 1-0 से आगे कर दिया। वहीं जब दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू हुआ तो दोनों टीमों ने शानदार खेल जारी रखा हालांकि गेम के 20वें मिनट में बेल्जियम की टीम ने मामला बराबरी पर कर दिया। यानि पहले हाफ के बाद के बाद दोनों टीमों के बीच 1-1 की बराबरी रही।

Latest Videos

दूसरे हॉफ में क्या हुआ यह भी जानें
पहले हाफ में दोनों टीमों ने गजब काल खेल दिखाया और मामला बराबरी पर ही रहा। तीसरे क्वार्टर में नीदरलैंड की टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और टीम ने कोई गलती नहीं की। दूसरे हाफ के बाद यानि तीसरे क्वार्टर में नीदरलैंड की टीम ने दूसरा गोल कर दिया और 2-1 की लीड ले ली। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और बेल्जियम ने वापसी करते हुए दूसरा गोल दाग दिया और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर पहुंचा दिया।

पेनाल्टी शूटआउट में हुआ फैसला|
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ क्योंकि दोनों टीमों ने निर्धारित समय तक सिर्फ 2-2 की बराबरी की। पेनाल्टी नें नीदरलैंड ने पहला गोल किया। इसके बाद बेल्जियम ने गोल करके बराबरी कर ली। इसके बाद 2-2 की बराबरी हो गई। फिर नीदरलैंड की टीम ने बढ़त ली और 3-2 से आगे हो गई। यह मुकाबला कुछ देर ऐसे ही चलता रहा।

यह भी पढ़ें

Hockey World Cup 2023: जर्मन टीम ने दिखाया गजब का खेल, अंतिम सेकेंड्स में गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, फाइनल में पहुंचा जर्मनी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान