South Korea V/S Germany. जर्मनी ने दिखाया गजब का खेल, एकतरफा मुकाबले में साउथ कोरिया को 7-2 से रौंदा

Published : Jan 20, 2023, 09:04 PM ISTUpdated : Jan 20, 2023, 09:06 PM IST
korea vs germany

सार

हॉकी विश्वकप 2023 में 20 जनवरी को दिन का चौथा और अंतिम मुकाबला जर्मनी बनाम साउथ कोरिया के बीच खेला गया। जर्मनी की टीम ने यह मैच 7-2 से जीत लिया है और कोरियाई टीम को हरा दिया है। 

Germany Beat South Korea. हॉकी विश्वकप 2023 में 20 जनवरी को चौथा और लास्ट मैच जर्मनी बनाम साउछ कोरिया के बीच खेला गया। इस मैच में पहले क्वार्टर से लेकर चौथे क्वार्टर तक सिर्फ और सिर्फ जर्मनी की टीम ही हावी रही। साउथ कोरिया को कुछ पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई। फाइनली यह मैच जर्मनी ने 7-2 से जीत लिया है।

पहले हाफ में जर्मनी की लीड 2-1 रही
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 20 जनवरी को चौथा और अंतिम मुकाबला साउथ कोरिया बनाम जर्मनी की टीमों के बीच खेला गया। जर्मनी की टीम पहले क्वार्टर से ही अटैक जारी रखा और जल्द ही पहला गोल दाग दिया। इसके कुछ ही देर के बाद साउथ कोरिया के खिलाड़ी ने भी पहला गोल करिया और मामाल 1-1 की बराबरी पर पहुंच गया। पहले क्वार्टर तक तक यही हाल रहा लेकिन दूसरे क्वार्टर में जर्मनी के हिनरिच्स ने शानदार गोल किया और जर्मनी की टीम 2-1 से आगे हो गई। पहले हाफ के दौरान दोनों टीमों को पेनाल्टी भी मिले लेकिन गोल नहीं हो पाया और मुकाबला 2-1 की लीड पर ही रहा।

दूसरे हाफ में जर्मनी 7-2 से जीत गया
तीसरे क्वार्टर का गेम शुरू हुआ तो जर्मनी के वेलेन ने हैट्रिक करत हुए जर्मनी की लीड 3-1 कर दी। इसके बाद तो जर्मनी की टीम का अलग ही लुक देखने को मिला और दनादन गोल होते रहे। चौथे क्वार्टर के गेम में जर्मनी ने लगातार तीन गोल किए। जिस्टस विगंड, मैट ग्रैमबुश और मोर्टिज ने गोल करके मुकाबले को 6-1 कर दिया। इसके बाद साउथ कोरिया की टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और दूसरा गोल कर दिया। इसके बाद भी जर्मनी की टीम ने अटैक स्लो नहीं किया और फिर से गोल दागा और मुकाबला 7-2 तक पहुंच गया। इस तरह से जर्मनी ने यह मैच 7-2 से जीत लिया है।

यह भी पढ़ें

Hockey World Cup 2023: बेल्जियम ने जापान को 7-1 से रौंदा, एक ही खिलाड़ी ने ठोंके 5 गोल

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा