आईओए अध्यक्षा पी.टी. उषा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्षा पी.टी. उषा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। कार्यकारी समिति ने 25 अक्टूबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक में इस प्रस्ताव को शामिल किया है। उषा ने इस फैसले को गैरकानूनी बताया है।

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्षा पी.टी. उषा और कार्यकारी समिति के सदस्यों के बीच चल रही खींचतान अब एक नए मोड़ पर पहुँच गई है। आईओए की पहली महिला अध्यक्ष उषा के खिलाफ 25 अक्टूबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक में अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला समिति के सदस्यों ने किया है।

कार्यकारी समिति ने बैठक के 26 एजेंडा में अविश्वास प्रस्ताव को भी शामिल कर लिया है। उषा पर संवैधानिक नियमों का उल्लंघन करने और भारतीय खेलों को नुकसान पहुँचाने का आरोप लगाते हुए यह एजेंडा जोड़ा गया है। कई दिनों से समिति सदस्यों और उषा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

Latest Videos

अविश्वास प्रस्ताव लाने के समिति के फैसले का उषा ने विरोध किया है। उन्होंने इसे गैरकानूनी और अनधिकृत बताया है। संस्था में रघुराम अय्यर सीईओ हैं। उस पद पर किसी और की नियुक्ति नहीं हुई है। अब कल्याण चौबे को सीईओ बताकर अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस देना 'गैरकानूनी' है।

 

एशियाई टीटी चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष टीम को कांसा

अस्ताना (कजाकिस्तान): भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम को एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। गुरुवार को हुए सेमीफाइनल में भारत को चाइनीज ताइपे के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। महिला टीम ने भी कांस्य पदक जीता था।

पहले मैच में दिग्गज खिलाड़ी अचंता शरथ कमल को विश्व नंबर 7 लिन यू जू के खिलाफ हार मिली, जबकि दूसरे मैच में विश्व नंबर 60 मानव ठक्कर को विश्व नंबर 22 कावो चेंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। निर्णायक मैच में हरमीत देसाई को हुआंग यान चेंग के खिलाफ हार मिली।

 

रतन टाटा के निधन पर खेल जगत में शोक

नई दिल्ली: भारत के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर खेल जगत ने शोक व्यक्त किया है। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, शतरंज विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद, भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री, पूर्व कप्तान कपिल देव, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल समेत कई दिग्गजों ने शोक जताया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल