आखिर क्यों मौत को गले लगाना चाहते हैं WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह, कहा- जिस दिन असहाय हुआ, उस दिन...

Brijbhushan Sharan Singh viral video: दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। इस बीच wfi चीफ बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मौत को गले लगाने की बात कर रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी कि भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर सैकड़ों भारतीय पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच wfi प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह मौत को गले लगाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन खुद को असहाय महसूस करेंगे वह मौत को गले लगा लेंगे।

आखिर क्यों मौत को गले लगाना चाहते हैं बृजभूषण शरण सिंह

Latest Videos

बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने एक वीडियो जारी किया। जिसकी शुरुआत उन्होंने कुछ इन पंक्तियों से की कि जिस दिन जीवन के हानि लाभ पर उतरूंगा। जिस दिन संघर्षों में जाली लग जाएगी। जिस दिन जीवन की लाचारी मुझ पर तरस दिखाएगी। उस दिन जीवन से मृत्यु कहीं बढ़ जाएगी। इसके आगे बृजभूषण सिंह कहते हैं कि “दोस्तों जिस दिन में आत्म विश्लेषण करूंगा कि मैंने क्या पाया और क्या खोया है और जिस दिन मुझे लगेगा कि मुझमें लड़ने की ताकत नहीं रह गई, जिस दिन मैं खुद को असहाय महसूस करूंगा मैं मौत की कामना करूंगा, क्योंकि मैं नहीं रहूंगा। ऐसा जीवन जीने की जगह मैं चाहता हूं कि मौत मुझे अपने गले लगा ले।”

 

 

बृजभूषण शरण सिंह पर क्या आरोप लगे हैं

बता दें कि भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित सैकड़ों पहलवानों ने wfi प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला एथलीटों के साथ यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। जिसके विरोध में पहलवानों ने पहले जनवरी में प्रदर्शन किया था। इसके बाद 23 अप्रैल को फिर से दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन शुरू हुआ है। पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगाई है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है। बता दें कि पहलवानों के सपोर्ट में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भी उनके समर्थन में उतरें। तो वहीं, दिग्गज महिला एथलीट पीटी उषा ने कहा कि पहलवानों के प्रदर्शन से भारत की छवि को ठेस पहुंची हैं।

और पढ़ें- जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना: अभिनव बिंद्रा बोले- एथलीटों को सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते देखना दुखद, उत्पीड़न रोकने के लिए सुरक्षा तंत्र जरूरी

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम