संजय कुमार मिश्रा के पद छोड़ने के बाद ईडी को मिला नया मुखिया

भारत सरकार ने IRS अधिकारी राहुल नवीन को दो साल के लिए ED का निदेशक बनाया है। वह विशेष निदेशक के रूप में ईडी में काम कर रहे थे।

 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ईडी (Enforcement Directorate) में बड़ा बदलाव किया है। ED में स्पेशल डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे राहुल नवीन को ईडी का इन्फोर्समेंट डायरेक्टर बनाया गया है। उनका कार्यकाल दो साल होगा।

Latest Videos

संजय कुमार मिश्रा के जाने के बाद से खाली था पद

बता दें कि संजय कुमार मिश्रा के पद छोड़ने के बाद से ईडी डायरेक्टर का पद खाली था। इसके चलते प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक की नियुक्ति पर लोगों की कड़ी नजर थी। केंद्र सरकार नहीं चाहती थी कि संजय कुमार मिश्रा रिटायर हों। उन्हें सरकार ने 2018 में दो साल के कार्यकाल के लिए ईडी निदेशक के रूप में नियुक्त किया था। इसके बाद सरकार उनका कार्यकाल बढ़ती रही।

इस दौरान केंद्र सरकार एक अध्यादेश लाई। इसके तहत ईडी और सीबीआई के निदेशकों के कार्यकाल को 5 साल तक बढ़ाने की अनुमति दी गई। संजय मिश्रा के ईडी के निदेशक पद पर बने रहने को कई बार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "क्या हम यह नहीं दिखा रहे हैं कि ईडी डायरेक्टर के पद लायक कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है। पूरा विभाग अक्षम लोगों से भरा हुआ है?" बता दें कि संजय मिश्रा के कार्यकाल के दौरान ईडी ने विपक्षी दलों के कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की। कई मनी लॉन्ड्रिंग मामलों का खुलासा किया और नेताओं को जेल में डाला। सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद संजय मिश्रा ने पद छोड़ दिया था।

विपक्षी दलों के निशाने पर रही है ईडी

बता दें कि ईडी पिछले कुछ समय से विपक्षी दलों के निशाने पर रही है। लोकसभा चुनाव 2024 में ईडी को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने खूब बातें की। केंद्र सरकार पर ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों को मिटाने के हथियार के रूप में करने का आरोप लगाया।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts