नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक शुरू होने से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है. वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) की सिफारिश पर स्टार पैरा शटलर प्रमोद भगत को वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने 18 महीने के लिए निलंबित कर दिया है.
इसके चलते प्रमोद 28 अगस्त से शुरू हो रहे पैरालंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. दरअसल, प्रतियोगिता से इतर समय में भी खिलाड़ियों को डोपिंग रोधी संस्थाओं को अपने ठिकाने की जानकारी देनी होती है. प्रमोद पिछले 12 महीनों में तीन बार यह जानकारी देने में नाकाम रहे. इसी वजह से उन्हें निलंबित किया गया है.
2021 में टोक्यो में हुए पैरालंपिक में भगत ने एसएल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. वाडा के इस फैसले पर प्रमोद ने कहा, 'यह तकनीकी खामी के कारण हुई गलती है'.
पैरालंपिक में भारत को इस बार 25+ पदक का लक्ष्य: देवेंद्र
जयपुर: 28 अगस्त से शुरू हो रहे पेरिस पैरालंपिक में भारत के 84 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और 25 से ज्यादा पदक जीतने की उम्मीद है. भारतीय पैरालंपिक समिति के प्रमुख और दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि भारतीय दल टोक्यो पैरालंपिक और हांग्जो पैरा एशियाई खेलों में अपने प्रदर्शन से बेहतर प्रदर्शन करेगा. टोक्यो में 19 पदक जीतने वाले भारत ने हांग्जो पैरा एशियाई खेलों में 111 पदक जीते थे.
कैरियर में कोच बनने के लिए द्रविड़ प्रेरणा: श्रीजेश
नई दिल्ली: भारत के पूर्व गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश ने कहा कि भारतीय जूनियर हॉकी टीम के कोच का पद स्वीकार करने के लिए उन्हें राहुल द्रविड़ से प्रेरणा मिली.
एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में श्रीजेश ने अपने आगे के लक्ष्य के बारे में बताया. 'द्रविड़ ने भारतीय सीनियर टीम का कोच बनने से पहले अंडर-19 टीम के साथ काम किया था. वहां अपनी देखरेख में तैयार किए गए कई खिलाड़ियों को सीनियर टीम में लाए. उसी तरह मैं भी पहले जूनियर टीम में काम करके अगली पीढ़ी को तैयार करना चाहता हूं. 2032 तक मैं भारतीय सीनियर टीम के मुख्य कोच पद को संभालने के लिए तैयार रहूंगा. 2036 में अगर भारत ओलंपिक की मेजबानी करता है तो मैं उस समय टीम का कोच बनना चाहूंगा.' श्रीजेश ने कहा.
विश्व रैंकिंग: 5वें पायदान पर पहुंची भारतीय हॉकी टीम
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम विश्व रैंकिंग में 5वें पायदान पर पहुंच गई है. नई रैंकिंग सूची जारी कर दी गई है. ओलंपिक से पहले छठे स्थान पर काबिज हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने एक स्थान की छलांग लगाई है.
वहीं, मौजूदा चैंपियन नीदरलैंड फिर से शीर्ष पर पहुंच गया है, जबकि रजत पदक विजेता जर्मनी की टीम पांचवें से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर है, जबकि बेल्जियम चौथे स्थान पर खिसक गया है. ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना और स्पेन की टीमें क्रमशः छठे, सातवें और आठवें स्थान पर हैं