
Lionel Messi India Schedule: दुनिया के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी 14 साल के बाद भारत के दौरे पर आ रहे हैं। तीन दिनों के अपने इस दौरे पर वो कई बड़े इवेंट्स में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी से मुलाकात से लेकर वो फुटबॉल मैच खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा मुंबई में भी वो फैशन शो में वॉक करते भी दिखेंगे। इसके अलावा वो अपने इस दौरे पर क्या कुछ करेंगे आइए जानते हैं। बता दें कि लियोनेल मेसी का ये दूसरा भारत दौरा है इससे पहले वो साल 2011 में भारत आए थे।
लियोनेल मेसी 13 दिसंबर को देर रात 1:30 पर कोलकाता पहुंचेंगे। यहां पर वो एक वर्चुअल कार्यक्रम में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस प्रोग्राम में 75 हजार से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है।
कोलकाता के बाद लियोनेल मेसी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में GAOT कप के मैच में शामिल होंगे। इस मैच में तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर रेवंत रेड्डी और मेसी भी फुटबॉल के शॉट लगाते नजर आएंगे।
और पढ़ें- भारत में कब-कहां होगा लियोनल मेसी का मैच, जानें सारी डिटेल्स
14 दिसंबर को लियोनेल मेसी एक चैरिटी फैशन शो धर्मार्थ में रैंप वॉक करते नजर आएंगे। यहां पर वो 2022 फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी अपनी कुछ चीजों की नीलामी भी करेंगे। ये कार्यक्रम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फैशन शो में शामिल होने के लिए मेसी के टीममेट लुइ सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डि पॉल भी शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- लियोनेल मेस्सी का ऐलान, 'मेरा रिटायरमेंट इंटर मियामी से ही होगा, तब तक इसी क्लब से खेलूंगा'
लियोनेल मेसी मुंबई से सीधे दिल्ली जाएंगे। इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर उनसे मुलाकात करेंगे। दिल्ली में एक 9 सदस्य सेलिब्रिटी मैच भी खेला जाएगा, जिसमें लियोनेल मेसी शामिल होंगे। लियोनेल मेसी को तीन बड़े यूरोपीय खिताब जीतने पर सम्मानित भी किया जाएगा। बता दें कि 2011 के बाद वो पहली बार भारत आ रहे हैं और उनके स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।