सार

फुटबाल लेजेंड लियोनेल मेस्सी ने कहा है कि उनका रिटायरमेंट इंटर मियामी से ही होगा और वह जब तक खेलेंगे इसी क्लब से खेलेंगे। यही उनका आखिरी क्लब होगा। 

स्पोर्रट्स डेस्क। फुटबाल लेजेंड लियोनेल मेस्सी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ईएसपीएन को दिए इंटरव्यू में कहा है कि मेरा रिटायरमेंट इंटर मियामी से ही होगा और मैं जब तक खेलूंगा इसी क्लब से खेलूंगा। हालांकि उन्होंने ये पुष्टि नहीं की है कि वह कब तक क्लब के लिए खेलते रहेंगे। फुटबाल लीजेंड के इस एनाउंसमेंट से फैंस के सोशल मीडिया पर कई सारे कमेंट्स आने लगे हैं। 

लियोनेल मेस्सी का कहना है कि इंटर मियामी ही उनका अंतिम क्लब होगा। अगर वह इस क्लब से नहीं खेलेंगे तो वह और कहीं से भी नहीं खेलेंगे। वह फुटबॉल से रिटायरमेंट ले लेंगे। उन्होंने कहा कि वह क्लीट बंद करने का फैसला करेंगे तो फुटबॉल खेलने से रिटायरमेंट भी साथ लेंगे।

पढ़ें खराब रेफरींग ने भारत के सपने को किया चकनाचूर, फीफी विश्व कप क्वालीफायर मैच में कतर ने की बईमानी, देखें वायरल वीडियो

फुटबॉल में अब मेरा करिअर खत्म हो रहा
फुटबॉल की दुनिया में लाखों दिलों की धड़कन रहे 36 साल के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मे्सी अपने गेम को करिअर कहने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें एहसास हो रहा है कि इस खेल में अब उनका समय खत्म होने की कगार पर है। मीडिया से बातचीत में मेस्सी ने बताया कि फिलहाल इंटर मियामी से मैं खेलता हूं और यही मेरा आखिरी क्लब होगा। उन्होंने कहा कि मुझे फुटबॉल खेलने से प्यार है। मैं लाइफ में हर चीफ का आनंद लेता हूं क्योंकि अब लग रहा है कि खेलना काफी कम बचा है।  

फुटबॉल स्टार मेस्सी का 2025 के अंत तक इंटर मियामी क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट है। यूरोप में बार्सिलोना और पेरिस सेंट-जर्मेन क्लब के लिए वह 20 साल तक खेल चुके हैं और अब 2023 में एमएलएस में शामिल हुए हैं। 

वीडियो