सार

 भारत के फुटबॉल टीम के साथ अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा धोखा हुआ है। जी हां, कल मंगलवार (11 जून) को खेले गए फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर के मुकाबले में खराब रेफरींग की वजह से भारत का विश्व कप में खेलने का सपना चकनाचूर हो गया।

FIFA World Cup Qualifiers: भारत के फुटबॉल टीम के साथ अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा धोखा हुआ है। जी हां, कल मंगलवार (11 जून) को खेले गए  फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर के मुकाबले में खराब रेफरींग की वजह से भारत का विश्व कप में खेलने का सपना चकनाचूर हो गया। बीते मैच में एशियाई चैंपियन कतर ने एक विवादास्पद गोल के दम पर 2-1 से विजेता बन गया। इसके साथ ही भारत का अगले फीफा वर्ल्ड कप में खेलने का मौका हाथ से छिन गया। हुआ यूं कि मैच के 73वें मिनट में कतर के खिलाड़ी यूसुफ अयमन ने गोल करने की कोशिश की तभी बॉल भारतीय गोलकीपर को क्रॉस कर गया, लेकिन कतर के खिलाड़ी ने जानबूझकर बॉल को सीमा रेखा से बाहर करते हुए दोबारा गोल कर दिया। हालांकि, ये खेल के नियमों के खिलाफ था। इसके बावजूद रेफरी ने लीगल गोल करार देते हुए कतर को एक पॉइंट दे दिया।

 

 

रेफरी के खराब फैसले पर भारतीय टीम काफी नाराज हो गई। उन्होंने रेफरी के सामने शिकायत भी की। उन्होंने रेफरी को समझाने की पूरी कोशिश की कि वो अपना फैसला बदल दे, लेकिन रेफरी ने उनकी एक बात भी नहीं सुनी। इस तरह से कतर ने मैच को 2-1 से जीत लिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको देखने पर साफ पता चल रहा था कि फुटबॉल लाइन क्रॉस कर चुकी थी, जिसके बाद कतर के खिलाड़ी ने भारतीय गोलकीपर से गेंद वापस लेकर गोल कर दिया और रेफरी ने इसे मान्य भी करार दे दिया।

पहले हाफ में आगे था भारत

लल्लियानजुआला चांग्ते के 37वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत भारत आगे था, लेकिन तब आफत आ गई जब रेफरी ने यूसुफ अयमन के 73वें मिनट के बराबरी के गोल को उचित करार दिया, क्योंकि ऐसा लग रहा था कि गेंद खेल से बाहर चली गई है। विवादास्पद निर्णय ने खेल को पलट दिया क्योंकि कतर ने 85वें मिनट में अहमद अल-रवी के माध्यम से अपना दूसरा गोल किया।

ये भी पढ़ें: IND vs USA: T20 वर्ल्ड कप में आज होगा अमेरिका और भारत का मुकाबला, पाकिस्तान करेगा इंडिया की जीत की दुआ- जानें क्यों