सार
India Vs United States of America: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 25 वां मुकाबला भारत बनाम यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के बीच आज यानी कि 12 जून 2024 को खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हर दिन धमाकेदार मैच हो रहे हैं। बुधवार 12 जून 2024 को भारत का तीसरा मुकाबला होने वाला है और भारतीय टीम यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के सामने होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। दोनों टीमें ये मैच जीतना चाहेंगी, क्योंकि जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह सीधे सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
अमेरिका के हाथों में है पाकिस्तान की डोर
भारत बनाम यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में जो भी टीम मैच जीतती है वह सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान अमेरिका की हार की दुआ कर रहा है। दरअसल, अब पाकिस्तान को सुपर-8 में क्वालीफाई करने के लिए अपना बचा हुआ एक मैच जीतना होगा। साथ ही अमेरिका को अपने दो मुकाबले हारने होंगे, तभी पाकिस्तान सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर पाएगी। अभी पाकिस्तान ने तीन में से एक मैच जीता है। वहीं, भारत की टीम और अमेरिका की टीम दो-दो अंक की बराबरी पर है और दोनों ने अपने दोनों मैच जीते हैं।
जानें न्यूयॉर्क की पिच, मौसम का हाल और अन्य डीटेल्स
भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बारिश ने मैच खलल डाला था और आज जब भारत और अमेरिका की टीम आमने-सामने होगी, तो 6% तक बारिश के चांसेस हैं। अमेरिका में यह मैच सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। वहीं, भारतीय समयानुसार यह मैच रात को 8:00 से शुरू होगा, जिसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क होगा और disney+ हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। पिच की बात करें तो नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच थोड़ी सी स्लो है, ऐसे में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।
भारत बनाम यूएसए संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
अमेरिका: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान), एंड्रीज गोउस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुष केंजिगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान।
और पढ़ें- टी20 विश्व कप 2024 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी यूट्यूबर की गोली मारकर हत्या