नीरज चोपड़ा की 52 लाख की घड़ी चर्चा में, जानें क्यों?

पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की 52 लाख रुपये कीमत वाली ओमेगा घड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है। नीरज हाल ही में ओमेगा के ब्रांड एंबेसडर बने हैं और फाइनल में उन्होंने इसी ब्रांड की घड़ी पहनी थी।

Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra watch: भारत के जेवेलिन प्लेयर नीरज चोपड़ा ने इस बार पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया है। टोक्यो में गोल्ड हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा से इस बार भी गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन वह पाकिस्तान के अशरद नदीम से काफी पिछड़ गए। हालांकि, फाइनल मुकाबला में जीत-हार से अधिक एक और चीज चर्चा में है। वह है नीरज चोपड़ा की कलाई पर बंधी घड़ी। वर्ल्ड क्लास घड़ियों की निर्माता कंपनी ओमेगा की घड़ी पहनकर जब नीरज चोपड़ा भाला फेंकने उतरे तो लोगों की निगाहें उनकी घड़ी पर भी बार-बार टिक रही थी। दरअसल, ओमेगा की उस घड़ी की कीमत 52 लाख रुपये से अधिक है।

ओमेगा के ब्रॉन्ड एंबेस्डर बन गए हैं नीरज

Latest Videos

ओलंपिक फाइनल में नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने से कम उनकी कलाई पर बंधी घड़ी की नहीं है। दरअसल, पेरिस ओलंपिक के पहले ही नीरज चोपड़ा ओमेगा घड़ी कंपनी के ब्रॉन्ड एंबेस्डर बन गए थे। वह फाइनल में ओमेगा कंपनी की सीमास्टर एक्वा टेरा कलेक्शन की अल्ट्रालाइट घड़ी पहन कर खेलने उतरे। ओमेगा की ऑफिशियल साइट पर उस घड़ी की कीमत 5213200 रुपये है।

सिल्वर मेडल जीतने में रहे सफल

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा, पेरिस ओलंपिक में जेवेलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीत पाए। चोपड़ा ने पेरिस में 89.45 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर रजत पदक जीता। जबकि पाकिस्तान के एकमात्र मेडल विनर अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंककर गोल्ड तो जीता ही ओलंपिक का नया रिकॉर्ड भी बना दिया। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर भाला फेंककर कांस्य जीताथा।

71वें नंबर पर रहा ओलंपिक में भारत

पेरिस ओलंपिक में भारत का 71वें पायदान पर रहा। जबकि टोक्यो ओलंपिक 2020 में अंडर 50 रैंक था। इस बार भारत ने एक सिल्वर मेडल, पांच ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। यानी कुल 6 मेडल इस बार भारत के खाते में आया है। इन मेडल्स में तीन ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में आए हैं तो एक-एक ब्रॉन्ज कुश्ती और हॉकी में मिले हैं। पिछले बार के जेवेलिन के गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा ने इस बार सिल्वर जीता है। शूटिंग में व्यक्तिगत स्पर्धा में मनु भाकर और स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज जीते हैं। शूटिंग में ही मिक्स्ड डबल में मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने ब्रॉन्ज जीती है। कुश्ती में अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज जीता है। हॉकी में भी ब्रॉन्ज इस बार भी आया। 

यह भी पढ़ें:

हरियाणा सरकार की नौकरी ठुकरा ओलंपिक स्टार सरबजोत सिंह ने क्यों कहा ‘अभी नहीं’

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM