Paris Olympic 2024: तीरंदाजी से लेकर एथलेटिक्स में क्वालीफाई कर चुके हैं ये भारतीय खिलाड़ी- देखें लिस्ट

Published : May 04, 2024, 09:39 AM IST
Paris-Olympic-Indian-players-list

सार

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई 2024 से हो रहा है, जो कि 11 अगस्त 2024 तक चलेगा। इस बार खेलों की यह स्पर्धा फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाली है, जिसमें 10500 से ज्यादा एथलीट्स शामिल होंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क: पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक इस महा स्पोर्ट्स लीग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 329 इवेंट्स में 32 खेल खेले जाएंगे और उसमें 10500 से ज्यादा एथलीट्स हिस्सा लेंगे। पिछली बार टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में भारतीय दल ने 124 एथलीट का सबसे बड़ा दल भेजा था। पेरिस ओलंपिक में भी भारतीय दल के लिए कई खिलाड़ियों का चयन हो चुका है। आइए हम आपको बताते हैं कि अब तक पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए कौन से भारतीय एथलीट्स सेलेक्ट हो चुके हैं।

तीरंदाजी

धीरज बोम्मदेवरा (पुरुष रिकर्व)

एथलेटिक्स

नीरज चोपड़ा (जैवलीन थ्रो)

किशोर कुमार जेना (जैवलीन थ्रो)

मुरली श्रीशंकर (पुरुष लॉन्ग जंप)

अविनाश साबले (पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज)

पारुल चौधरी (महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज)

प्रियंका गोस्वामी (महिला 20 किमी रेसवॉक)

अक्षदीप सिंह (पुरुषों की 20 किमी रेसवॉक)

राम बाबू (पुरुषों की 20 किमी रेसवॉक)

अर्शप्रीत सिंह (पुरुषों की 20 किमी रेसवॉक)

विकास सिंह (पुरुषों की 20 किमी रेसवॉक)

परमजीत बिष्ट (पुरुषों की 20 किमी रेसवॉक)

सूरज पंवार (पुरुषों की 20 किमी रेसवॉक)

सर्विन सेबेस्टियन (पुरुषों की 20 किमी रेसवॉक)

प्रियंका गोस्वामी/अक्षदीप सिंह (मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड रिले)

बैडमिंटन

पीवी सिंधु (महिला सिंगल्स)

एचएस प्रणय (पुरुष सिंगल्स)

लक्ष्य सेन (पुरुष सिंगल्स)

अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो (महिला डबल्स)

सात्विक साई राज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी (पुरुष डबल्स)

मुक्केबाजी

लवलीना बोर्गोहेन (महिला 75 किग्रा)

निकहत जरीन (महिला 50 किग्रा)

परवीन हुडा (महिला 57 किग्रा)

प्रीति पवार (महिला 54 किग्रा)

घुड़सवारी

अनुश अग्रवाल (व्यक्तिगत ड्रेसेज)

हॉकी

भारतीय पुरुष हॉकी टीम

रोइंग

बलराज पंवार (M1x)

नाव चलाना

विष्णु सरवनन (पुरुष आईसीएलए 7)

बलराज पंवार (पुरुष एकल स्कल)

शूटिंग

पलक गुलिया (महिला 10 मीटर एयर पिस्टल)

ईशा सिंह (महिला 10 मीटर एयर पिस्टल)

मनु भाकर (महिला 25 मीटर एयर पिस्टल)

रिदम सांगवान (महिला 25 मीटर एयर पिस्टल)

मेहुली घोष (महिला 10 मीटर एयर राइफल)

तिलोत्तमा सेन (महिला 10 मीटर एयर राइफल)

सिफ्त कौर समरा (महिला 50 मीटर राइफल 3पी)

श्रीयंका सदांगी (महिला 50 मीटर राइफल 3पी)

राजेश्वरी कुमारी (महिला ट्रैप)

रायजा ढिल्लों (महिला स्कीट)

सरबजोत सिंह (पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल)

वरुण तोमर (पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल)

अनीश भानवाला (पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल)

विजयवीर सिद्धू (पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल)

रुद्राक्ष पाटिल (पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल)

अर्जुन बाबूता (पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल)

स्वप्निल कुसाले (पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी)

अखिल श्योराण (पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी)

भवानीश मेंदीरत्ता (पुरुष ट्रैप)

अनंतजीत सिंह नरुका (पुरुष स्कीट)

टेबल टेनिस

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम

भारोत्तोलन

मीराबाई चानू (महिला 49 किग्रा)

कुश्ती

अंतिम पंघल (महिला 53 किग्रा)

विनेश फोगाट (महिला 50 किग्रा)

रीतिका हुडा (महिला 76 किग्रा)

अंशू मलिक (महिला 57 किग्रा)

और पढे़ं- बीजेपी ने दिया करण भूषण शरण सिंह को टिकट तो साक्षी मलिक ने कहा-देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया...

PREV

Recommended Stories

हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?
Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, अगले ओलंपिक के लिए हैं तैयार