पेरिस ओलंपिक में बहेंगी खून की नदियां, हमास आतंकी ने दी चेतावनी, Watch Video

Published : Jul 24, 2024, 07:34 AM ISTUpdated : Jul 24, 2024, 08:38 AM IST
terroist

सार

पेरिस ओलंपिक को लेकर हमास के आतंकी ने चेतावनी जारी की है। आतंकी ने ओलंपिक में खून की नदियां बहाने की चेतावनी दी है। आतंकी ने धमकी भरा एक वीडियो भी शेयर किया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क। आगामी 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक शुरू होने वाला है लेकिन उससे पहले ही उसपर आतंकी हमले का खतरा मंडराने लगा है। पेरिस ओलंपिक को लेकर हमास के आतंकियों ने चेतावनी दी है कि पेरिस में खून की नदियां बहेंगी। इससे पेरिस ओलंपिक एडमिनिस्ट्रेशन भी सकते में आ गया है। हालांकि इंटेलिजेंस की टीम इस पर कार्य कर रही है। हमास आतंकी ने धमकी भरा एक वीडियो भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

मंगलवार को जारी किया गया वीडियो
हमास के आतंकी का ये वीडियो मंगलवार को जारी किया गया है। पेरिस ओलंपिक 2024 आने वाली 26 जुलाई से शुरू होने वाला है। यह प्रतियोगिता 11 अगस्त तक चलेगी। खास बात ये है कि इस ओलंपिक में इजरायल भी भाग लेगा। हमास के आतंकी के वीडियो में नकाबपोश व्यक्ति फ्रांस और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को धमकी देता है कि फिलिस्तीन के साथ अराजकता के बीच 'जियोनिस शासन' का पक्ष लेने के लिए उन्हें अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।

पढ़ें J&K: सेना ने नाकाम किया सुरक्षा चौकी पर आतंकी हमला, एक जवान घायल, सर्च जारी

पेरिस में खून की नदियां बहने की चेतावनी 
वीडियो में आतंकी गहरे रंग के कपड़े पहने हुए है और छाती पर फिलिस्तीनी झंडा लपेटे हुए हैं। आतंकी कह रहा है कि पेरिस में 'खून की नदियाँ बहेंगी', यह एक बड़े हमले की ओर इशारा करता है। वीडियो का अंत उस व्यक्ति के साथ होता है जिसके हाथ में नकली कटा हुआ सिर है। कुछ लोगों का अनुमान है कि वीडियो हमास से जुड़ा हो सकता है, हालांकि इसे समूह से जोड़ने का कोई स्पष्ट सबूत नहीं है।

 

PREV

Recommended Stories

Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, अगले ओलंपिक के लिए हैं तैयार
फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!