जानें क्यों BCCI ने सूर्यकुमार को बनाया कप्तान, हार्दिक के खिलाफ गईं ये बातें

बीसीसीआई ने श्रीलंका में टी20आई मैच खेलने जा रही भारतीय टीम के नए कप्तान के नाम का ऐलान किया है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कैप्टन बनाया गया है। हार्दिक पंड्या को यह जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद थी। जानें बीसीसीआई ने क्यों यह फैसला लिया।

खेल डेस्क। भारत के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) ने इस महीने के आखिर में शुरू होने वाली भारत बनाम श्रीलंका टी20आई (India vs Sri Lanka T20I) के लिए नए कप्तान की घोषणा की है। रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 (T20I World Cup 2024) जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था। नया कप्तान किसे बनाया जाता है इसपर सबकी नजर थी। यह कहा जा रहा था कि उप-कप्तान हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को यह जिम्मेदारी दी। हार्दिक को उप-कप्तान भी नहीं रखा गया। आइए इस फैसले के पीछे की वजह पर नजर डालते हैं।

फिटनेस की समस्या बनी हार्दिक पंड्या के कप्तान नहीं बनने की बड़ी वजह

Latest Videos

हार्दिक पंड्या ऑल राउंडर हैं। वह विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं। टी20 विश्व कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फिटनेस की समस्या उनके साथ रही है। उन्हें कप्तान नहीं बनाए जाने के पीछे यह बड़ी वजह मानी जा रही है। बीसीसीआई ऐसा नया कप्तान नहीं चाहता जिसके साथ फिटनेस की परेशानी हो। सूर्य कुमार यादव को फिटनेस के संबंध में परेशानी नहीं है।

खिलाड़ियों ने हार्दिक पंड्या से ज्यादा सूर्य कुमार पर जताया भरोसा

बीसीसीआई ने नए कप्तान को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों से उनका मत लिया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खिलाड़ियों ने पंड्या की जगह यादव के प्रति ज्यादा भरोसा जताया था। वे सूर्यकुमार के नेतृत्व में खुद को ज्यादा सहज पाते थे। नए कप्तान के चुनाव को लेकर बीसीसीआई के अधिकारियों ने दो दिनों में कई घंटों तक बैठक की। इस दौरान गरमागरम बहस हुए, मतभेद सामने आए।

सूर्यकुमार यादव के मैन-मैनेजमेंट कौशल ने किया बीसीसीआई को प्रभावित

सूर्य कुमार यादव के मैन-मैनेजमेंट कौशल ने बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। पिछले साल जब ईशान किशन दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान बीच में ही टीम छोड़ने वाले थे तो यादव ने उन्हें रुकने के लिए मनाने की कोशिश की थी। सूर्य कुमार की बातचीत का तरीका रोहित शर्मा की तरह है। वह शांत रहते हैं। खिलाड़ी उनसे बातचीत करने में सहज रहते हैं। इस वजह से भी पंड्या की जगह सूर्य कुमार को कप्तान बनाया गया।

यह भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ T20 में सूर्य कुमार यादव करेंगे कप्तानी, वनडे टीम का भी ऐलान

अजीत अगरकर और गौतम गंभीर ने हार्दिक पंड्या को बता दिया था फैसला

ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई के सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को हार्दिक पंड्या को बता दिया था कि उन्हें अगला कप्तान नहीं बनाया जा रहा है। पिछले साल चोटिल होने से पहले पंड्या वन डे विश्व कप में उप-कप्तान थे। अब उन्हें वनडे टीम का भी उप-कप्तान नहीं बनाया गया है। दोनों फॉर्मेट में शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- तलाक के बाद किसके पास रहेगा बेटा, हार्दिक पांड्या ने खुद किया खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका