पेरिस ओलंपिक में शुक्रवार को भारत के खाते में एक और मेडल आया। पहलवान अमन सेहरावत ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।
Paris Olympic 2024:पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की मेडल टैली बढ़कर 6 हो गई है। पहलवान अमन सहरावत ने 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। ओलंपिक इतिहास में पहलवानी का यह सातवां मेडल है। अमन सहरावत ने शुक्रवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबला में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया। अमन, जापानी रेसलर से हारकर गोल्ड या सिल्वर मेडल की दौड़ से बाहर हो गए थे।
सेमीफाइनल में जापानी पहलवान ने हराया
अमन सहरावत का सेमीफाइनल में मुकाबला जापानी पहलवान री हिगुची से हुआ था। अमन को हिगुची ने 0-10 से हराया था। हिगुची सामने वह तीन मिनट भी न टिक पाए और टेक्निकल सुपीरियटी के आधार पर जीत गए। जबकि क्वार्टर फाइनल में अमन सहरावत ने अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव को टेक्निकल सुपीरियरिटी के आधार पर 12-0 से हराया था।
पहलवानी में भारत को अबतक सात मेडल
हॉकी के बाद भारत को सबसे अधिक मेडल पहलवानी में मिले हैं। पहलवानी में भारत को सात मेडल मिले हैं। 1952 में हेलसिंकी ओलंपिक में केडी जाधव ने कुश्ती में कांस्य जीता था। 2008 में बीजिंग ओलंपिक में सुशील कुमार ने कांस्य जीता था। लंदन ओलंपिक 2012 में सुशील कुमार ने सिल्वर जीता। योगेश्वर दत्त ने भी लंदन ओलंपिक में कांस्य जीता। रियो ओलंपिक 2016 में साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीता था। टोक्या ओलंपिक 2020 में रवि कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल जीता था। टोक्यो में ही बजरंग पूनिया ने भी कांस्य पदक जीता था। अब 2024 पेरिस ओलंपिक में अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज जीतकर सातवां मेडल पहलवानी में दिलाया है।
पेरिस में भारत को अबतक 6 मेडल
पेरिस ओलंपिक में भारत के खाते में अबतक 6 मेडल आए हैं। इसमें एक सिल्वर मेडल और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। इंडिया के खाते में इस बार भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर जीता है। जबकि शूटिंग में तीन ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के अलावा स्वप्निल कुसोल को भी शूटिंग की व्यक्तिगत स्पर्धा में ही ब्रॉन्ज हासिल हुआ। शूटिंग का तीसरा ब्रॉन्ज मेडल मनु भाकर और सरबजोत सिंह की मिक्स्ड डबल टीम ने जीती है। हॉकी में भी भारत ने कांस्य जीता है। कुश्ती में 57 किलो फ्रीस्टाइल में अमन सहरावत ने शुक्रवार को ब्रॉन्ज जीता।
यह भी पढ़ें:
जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा को सिल्वर, पाकिस्तान के नदीम ने बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड