अरशद नदीम ने ओलंपिक में रचा इतिहास, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने ऐसे मनाया जश्न

पेरिस ओलंपिक 2024 में अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया और नया ओलंपिक रिकॉर्ड भी बनाया। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी।

स्पोर्ट्स डेस्क: पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने इतिहास रचते हुए न केवल गोल्ड मेडल अपने नाम किया, बल्कि 92.97 मीटर का थ्रो करते हुए ओलंपिक के इतिहास में नया रिकॉर्ड भी बनाया। वहीं, भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने अपने सीजन का बेस्ट 89.45 मी. थ्रो किया। अरशद के गोल्ड मेडल जीतने पर पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम से लेकर मोहम्मद रिजवान तक कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनकी तारीफ भी की।

अरशद नदीम के गोल्ड जीतने पर पाकिस्तानी क्रिकेटर का रिएक्शन

Latest Videos

ओलंपिक के इतिहास में किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लंबे समय के बाद गोल्ड मेडल जीता है। इसी वजह से पाकिस्तान में खुशी की लहर दौड़ गई है और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी अरशद नदीम के गोल्ड जीतने पर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर ढेर सारे पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

 

 

 

अरशद नदीम के लिए बाबर आजम का ट्वीट

पाकिस्तान क्रिकेट कप्तान बाबर आजम ने अरशद नदीम के लिए ट्विटर (X) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 30 साल के लंबे अंतराल के बाद गोल्ड पाकिस्तान में वापस आ गया। इस अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए अरशद नदीम को बहुत-बहुत बधाई। आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

 

 

मोहम्मद रिजवान का ट्वीट

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने भी अरशद नदीम के लिए ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- एक असाधारण एथलीट से गोल्ड, इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता मेरे भाई। आप पूरी तरह से प्रशंसा के पात्र हैं। अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकते और धमाल मचाते रहें।

 

 

शादाब खान का ट्वीट

पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान ने भी अरशद नदीम के लिए ट्वीट करते हुए लिखा- यह संभवत किसी पाकिस्तानी एथलीट की सबसे बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि है। पूरे देश को अरशद नदीम पर गर्व हैं। हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए शुक्रिया, आशा लाने के लिए धन्यवाद। चैंपियन ऑफ चैंपियन।

 

 

अरशद नदीम के लिए शोएब अख्तर का ट्वीट

पाकिस्तान पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अरशद नदीम के लिए ट्विटर करते हुए लिखा- शहजादा और एक वीडियो भी शेयर किया।

 

 

 

पाकिस्तान में इस तरह सेलिब्रेट की गई अरशद नदीम की जीत

बता दें कि अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक का 2024 के भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 92.97 मीटर दूर भाला फेंका और पाकिस्तान को 32 साल बाद किसी इवेंट में गोल्ड मेडल जिताया है। जिसके बाद पाकिस्तान में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और पटाखे फोड़कर और मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया गया।

 

 

 

और पढ़ें- कौन है नीरज चोपड़ा को हराने वाले अरशद नदीम, चंदा मांगकर की ट्रेनिंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara