पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा को भले ही गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए, लेकिन उनके और पाकिस्तान के अरशद नदीम के बीच दोस्ती की मिसाल देखने को मिली। सोशल मीडिया पर अरशद नदीम का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है...
स्पोर्ट्स डेस्क: पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ओलंपिक का नया रिकॉर्ड बनाया और पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बने हैं। वहीं, भारत के नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंदी माने जाते हैं। ऐसे में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला होता है तो यह अलग लेवल पर ही पहुंच जाता है। ऐसे में पाकिस्तानी एथलीट का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नीरज चोपड़ा के लिए क्या कहते नजर आ रहे हैं आइए आपको दिखाएं...
पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम का नीरज को मैसेज
ट्विटर (X) पर 𝐏𝐚𝐭𝐭𝐡𝐚𝐫𝐛𝐚𝐣 नाम से बने हैंडल पर पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का एक पुराना वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में वह एक इंटरव्यू के दौरान कहते नजर आ रहे हैं कि नीरज चोपड़ा को मेरा मैसेज यही है कि हमारी दोस्ती आगे तक भी चले और अच्छे लफ्जों से लोग हमें याद करें। सोशल मीडिया पर अरशद नदीम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा और इसे 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
अरशद के लिए निराश हो गए थे नीरज चोपड़ा
सिर्फ अरशद नदीम ही नहीं बल्कि नीरज चोपड़ा भी पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर को अपना अच्छा दोस्त मानते हैं। दरअसल, पेरिस ओलंपिक शुरू होने से 4 महीने पहले तक अरशद नदीम के पास ट्रेनिंग के लिए नया भाला तक नहीं था। इस पर नीरज चोपड़ा ने निराशा जताते हुए कहा था कि यह विश्वास करना कठिन है कि वह एक नया भाला पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनकी साख को देखते हुए यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं होना चाहिए था।
फाइनल में गोल्ड जीतने से चूके नीरज चोपड़ा
टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा से पेरिस ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन वह फाइनल में सिल्वर मेडल जीत पाए। उन्होंने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका, वहीं पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ना केवल गोल्ड मेडल अपने नाम किया, बल्कि एक नया रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले साल 2008 बीजिंग के थोरकिल्डसेन एंड्रियास ने 90.57मी. का रिकॉर्ड बनाया था।
और पढ़ें- Exclusive: पेरिस ओलंपिक में सिल्वर जीते मेडल जीतने के बाद क्या बोले नीरज चोपड़ा?