Exclusive: पेरिस ओलंपिक में सिल्वर जीते मेडल जीतने के बाद क्या बोले नीरज चोपड़ा?

पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता। गोल्ड मेडल से चूकने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि आगे के लिए उनकी क्या योजनाएं हैं। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले पर भी अपने विचार साझा किए।

स्पोर्ट्स डेस्क: पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार को पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ ही गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। ऐसे में इस बार भी उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन कमर की इंजरी के बावजूद उन्होंने सीजन का बेस्ट 89.45 मी. थ्रो किया और भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। अपनी जीत पर नीरज चोपड़ा का क्या कहना है आइए हम आपको दिखाते हैं...

एशियानेट के संवाददाता से नीरज चोपड़ा की खास चर्चा

Latest Videos

एशियानेट के मुख्य खेल संपादक, जॉबी जॉर्ज ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा से उनकी इस उपलब्धि और फाइनल में मिले टफ कंपटीशन को लेकर जब सवाल किया गया, तो नीरज चोपड़ा ने कहा- बहुत तगड़ा कंपटीशन था, फिर भी अपने देश के लिए मेडल जीता। यह बहुत बड़ी बात है। शायद से नेशनल एंथम का जो सपना था वह पूरा नहीं हो पाया, लेकिन अपनी कंट्री के लिए जितना उसकी बहुत ज्यादा खुशी है। देश के लिए कोई भी मेडल जीतना गर्व की बात होती हैं।

गोल्ड से चूकने पर क्या बोले नीरज चोपड़ा

वहीं, गोल्ड मेडल से कुछ मीटर की दूर रह जाने पर नीरज चोपड़ा ने कहा कि रही बात गोल्ड मेडल जीतने की तो ऊपर वाले का हाथ आज अरशद के ऊपर था। उसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने जिस थ्रो की मेहनत की थी वह थ्रो आखिरकार निकली।

भारत-पाकिस्तान के बीच कैसा था कंपटीशन

नीरज चोपड़ा से जब भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस फाइनल मुकाबले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मेरे दिमाग में वही चल रहा था कि आज वह दिन है जब 90 मी. का थ्रो क्रॉस होगा। भले ही दिक्कतें थीं, बैक इंजरी थी, लेकिन मन में आशा थी। लेकिन केवल एक ही थ्रो जो 89. 45 मीटर का था काउंट हो पाई, बाकी सारी थ्रो फाउल रही। चीजें उस हिसाब से नहीं हुई जैसा सोचा था, लेकिन आगे के लिए और मेहनत करूंगा। आगे और मौके मिलेंगे, फिर कंपटीशन होगा और आने वाले टाइम में फिर से देश का नाम रोशन करेंगे।

ग्रेटेस्ट एथलीट बोले जाने पर क्या था नीरज का रिएक्शन

जब नीरज चोपड़ा से पूछा गया कि आपको भारत का सबसे बेहतरीन एथलीट माना जाता हैं, इस पर उन्हें कैसे लगता हैं? तो उन्होंने कहा- अभी बहुत कुछ बाकी है, हमेशा ऐसे ही चलता रहूंगा और मेहनत करता रहूंगा और जितना ज्यादा अपनी कंट्री के लिए मेडल लेकर आएंगे, देश का नाम रोशन करेंगे उतना कम है। ग्रेटेस्ट एथलीट वाली फीलिंग मेरे अंदर कभी ना आए। हमेशा से जैसे मेहनत कर रहे हैं करते रहेंगे। जब तक शरीर और दिमाग साथ देगा तब तक मेहनत करेंगे, उसके बाद नमस्ते कर देंगे। बता दें कि भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। हालांकि, पेरिस ओलंपिक 2024 में वह गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। लेकिन उन्होंने इस सीजन का अपना बेस्ट थ्रो करते हुए सिल्वर मेडल देश के नाम किया।

और पढे़ं-कौन है नीरज चोपड़ा को हराने वाले अरशद नदीम,चंदा इकट्ठा कर की ट्रेनिंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts