पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को सिल्वर जीतने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आप आने वाले एथलीटों के लिए प्रेरणा हैं। आपने देश को गौरवान्वित किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क। पेरिस ओलंपिक में हुए जेवलिन थ्रो मुकाबले में भारत के नाम एक और मेडल आ गया है। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया है। इस पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि आप देश का गौरव हैं और आने वाले एथलीटों के लिए प्रेरणा हैं। आपने देश का मान बढ़ाया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत को रजत पदक दिलाने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की पीएम मोदी ने प्रशंसा करने के साथ बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ' वह उत्कृष्ट व्यक्तित्व के धनी हैं! उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है। भारत इस बात से खुश है कि वह एक और ओलंपिक सफलता के साथ वापस आए। रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई। वह अनगिनत आगामी एथलीटों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
गोल्ड से चूकने पर दुखी नीरज, कही ये बात
ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर उस खिलाड़ी के देश का राष्ट्रगान बजाया जाता है। इस बार नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल हासिल करने से चूक गए हैं। इससे वह काफी दुखी नजर आए। उन्होंने कहा, पेरिस में राष्ट्रगान नहीं बजवा सका, इस बात का दुख है। करोड़ देशवासियों का सपना पूरा न कर सका इस बात की तकलीफ है। पेरिस में न सही, कहीं और फिर से भारत का राष्ट्रगान जरूर बजवाउंगा ये वादा है।