पीएम ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई, कहा- ओलंपिक में रजत पदक जीत देश का गौरव बढ़ाया

Published : Aug 09, 2024, 08:28 AM ISTUpdated : Aug 09, 2024, 09:52 AM IST
pm modi

सार

पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को सिल्वर जीतने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आप आने वाले एथलीटों के लिए प्रेरणा हैं। आपने देश को गौरवान्वित किया है।  

स्पोर्ट्स डेस्क। पेरिस ओलंपिक में हुए जेवलिन थ्रो मुकाबले में भारत के नाम एक और मेडल आ गया है। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया है। इस पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि आप देश का गौरव हैं और आने वाले एथलीटों के लिए प्रेरणा हैं। आपने देश का मान बढ़ाया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत को रजत पदक दिलाने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की पीएम मोदी ने प्रशंसा करने के साथ बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ' वह उत्कृष्ट व्यक्तित्व के धनी हैं! उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है। भारत इस बात से खुश है कि वह एक और ओलंपिक सफलता के साथ वापस आए। रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई। वह अनगिनत आगामी एथलीटों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

 

 

गोल्ड से चूकने पर दुखी नीरज, कही ये बात
ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर उस खिलाड़ी के देश का राष्ट्रगान बजाया जाता है। इस बार नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल हासिल करने से चूक गए हैं। इससे वह काफी दुखी नजर आए। उन्होंने कहा, पेरिस में राष्ट्रगान नहीं बजवा सका, इस बात का दुख है। करोड़ देशवासियों का सपना पूरा न कर सका इस बात की तकलीफ है। पेरिस में न सही, कहीं और फिर से भारत का राष्ट्रगान जरूर बजवाउंगा ये वादा है।  

PREV

Recommended Stories

कहना पड़ेगा… मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर की X पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका
Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे