'अरशद नदीम का हो डोप टेस्ट', ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर सोशल मीडिया पर उठी मांग

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर पाक खिलाड़ी अरशद नदीम का डोप टेस्ट करने की मांग उठने लगी है। नदीम ने रिकॉर्ड 92.97 मीटर जेवलिन थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता है।

Yatish Srivastava | Published : Aug 9, 2024 2:29 AM IST / Updated: Aug 09 2024, 08:58 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। पेरिस अ‍ोलंपिक में शानदार प्रदर्शन के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है। उनके स्वर्ण जीतने के बाद से सोशल मीडिया पर नदीम के डोप टेस्ट की मांग उठने लगी है। ओलंपिक में पाक खिलाड़ी ने रिकॉर्ड 92.97 मीटर भाला फेंक कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। नीरज चोपड़ा इस बार उनसे पीछे रहे और सिल्वर पदक प्राप्त किया है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष वर्ग के भाला फेंक में गुरुवार को बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। इसमें भारत के नीरज ने 89.45 मीटर तो पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो के साथ नया रिकॉर्ड बनाया। पाक खिलाड़ी के ओलंपिक इतिहास में छठे सबसे लंबे प्रदर्शन पर अब विवाद शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर कई भारतीय नेटिजन्स के बीच पाकिस्तानी एथलीट के डोप परीक्षण की मांग उठने शुरू हो गई है। 

Latest Videos

पढ़ें नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में जीता सिल्वर, मां बोली जो गोल्ड जीता वो भी बेटे जैसा

पाक खिलाड़ी के इतिहास रचने के बाद उठी ये मांग
पाकिस्तान के अरशद नदीम के ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसकों की कई सारी प्रतिक्रिया आ रही हैं। कुछ लोग उनके प्रदर्शन की वैधता पर सवाल उठा रहे हैं। कुछ उनका डोप टेस्ट कराने की भी मांग उठा रहे हैं।

 

 

दूसरे प्रयास में फेंका गोल्ड वाला भाला 
पाक के अरशद नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में इतिहास रचने वाला भेंका फेंका जिसने उसे ओलंपिक में न सिर्फ गोल्ड मेडल दिलाया बल्कि उनके नाम नया रिकॉर्ड भी दर्ज कर दिया। उनके जेवलिन थ्रो ने 2008 बीजिंग खेलों में नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसन के 90.57 मीटर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। नदीम ने अपने तीसरे अटेप्ट में भी 91.79 मीटर दूर तक जेवलिन थ्रो कर अपनी जीत पक्की कर ली। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों