जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा को सिल्वर, पाकिस्तान के नदीम ने बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड

तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में पुरुष भाला फेंक क्वालीफिकेशन राउंड के ग्रुप बी में 89.34 मीटर का थ्रो कर फाइनल में जगह बनाई थी।

Olympics 2024 Men's Javelin Throw Final: पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार को पुरुष भाला फेंक इवेंट का फाइनल खेला गया। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के नीरज चोपड़ा पेरिस में अपना गोल्ड मेडल बरकरार नहीं रख सके। नीरज ने दूसरे प्रयास में सीजन बेस्ट 89.45 स्कोर किया। उनके शेष थ्रो फाउल रहे। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जेवलिन थ्रो में ओलंपिक का रिकॉर्ड बनाने के साथ गोल्ड मेडल जीता है। अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंककर रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 91.79 मीटर भाला फेंका। पाकिस्तान के इतिहास में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

नीरज चोपड़ा के सिल्वर जीतने पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट 

Latest Videos

जेवलिन थ्रो में सिल्वर जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि 'नीरज एक्सीलेंस के उदाहरण हैं। उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है।' उन्होंने एक्स पर अंग्रेजी में ट्वीट कर लिखा:  नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता के साक्षात उदाहरण हैं! उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है। भारत को खुशी है कि वह एक बार फिर ओलंपिक में सफल रहे हैं। रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई। वह आने वाले अनगिनत एथलीटों को अपने सपनों को पूरा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

 

 

क्वालिफाईंग स्कोर से थोड़ा अधिक दूर फेंक सके

तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में पुरुष भाला फेंक क्वालीफिकेशन राउंड के ग्रुप बी में 89.34 मीटर का थ्रो कर फाइनल में जगह बनाई थी। नीरज चोपड़ा छह प्रयास में केवल एक अटेम्प्ट 89.45 मीटर दूर भाला फेंक सके। अन्य सभी पांच प्रयास उनके फाउल रहे।

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड

2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में 90 मीटर का थ्रो करने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी 86.59 मीटर के अपने सीजन के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई कर खेल रहे थे। फाइनल में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर ओलंपिक का रिकॉर्ड बनाया। साथ ही वह व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए। नदीम ने अंतिम प्रयास में भी अपना भाला 90 मीटर पार पहुंचा दिया। लॉस्ट अटेम्प्ट उनको 91.79 मीटर का रहा।

फाइनल में कौन-कौन खिलाड़ी?

यह भी पढ़ें:

Paris Olympics: भारत को हॉकी में ब्रॉन्ज, पीएम मोदी ने कहा-पीढ़ियां याद रखेंगी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल