क्या विनेश फोगाट को मिलेगा ओलंपिक में सिल्वर? अब इस तारीख को आएगा फैसला

Published : Aug 11, 2024, 07:16 AM ISTUpdated : Aug 11, 2024, 07:23 AM IST
Vinesh Phogat

सार

पेरिस ओलंपिक में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इसका फैसला 13 अगस्त को शाम 6 बजे तक आएगा। विनेश को 50 किग्रा भार वर्ग में वजन अधिक होने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था।

स्पोर्ट्स डेस्क। पेरिस ओलंपिक में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं यह अभी तक तय नहीं हो सका है। 10 अगस्त की रात में इस पर सीएएस की ओर से फैसला लिए जाने की बात कही गई थी लेकिन मामला टल गया। भारतीय रेसलर की सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील पर अब 13 अगस्त को शाम 6 बजे तक निर्णय दिया जाएगा। विनेश को सेमीफाइनल जीतने के बाद फाइनल मैच में 50 किग्रा भार वर्ग में सिर्फ 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। 

ऑस्ट्रेलिया की जज सुनाएंगी फैसला
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को ओलंपिक में सिल्वर में मिलेगा या नहीं इस पर ऑस्ट्रेलिया की जज डॉ.एनाबेले बैनेट फैसला सुनाएंगी। सामान्य तौर पर एड हॉक पैनल को खेल संबंधी मामलों में फैसला सुनाने क लिए 24 घंटे का वक्त दिया जाता है, लेकिन फैसले की तारीख को आगे बढ़ाकर 13 अगस्त कर दी गई है।

पढ़ें Paris Olympics: कुश्ती क्वार्टर फाइनल में रीतिका की हार, अब भी है मेडल की उम्मीद

महावीर फोगाट ने कही ये बात
विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने फैसला टलने पर कहा है कि हम दो दिन से फैसले के इंतजार में है। विनेश की तरफ से वकील ने अच्छी दलील पेश की है। उम्मीज जताई जा रही है कि विनेश के हक में फैसला होगा। हम गोल्ड की उम्मीद कर रहे थे लेकिन शायद किस्मत में नहीं था, अब सब लोग सिल्वर मेडल के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सीएएस के फैसला का हम स्वागत करेंगे।

भारतीय रेसलर का मुकाबला फाइनल में अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांड्ट से होने वाला है। विनेश ने सीएएस से क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज के साथ उन्हें संयुक्त रूप से रजत पदक दिए जाने की अपील की थी। क्यूबा की रेसलर को उन्होंने सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। यदि विनेश फाइनल खेलती तो उनके गोल्ड मेडल जीतने के भी चांस थे।

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा