प्रीमियर लीग में लिवरपुल ने बोर्नमाउथ को 3-1 से हराया, लीग टेबल के टॉप पर पहुंचा ब्राइटन

Published : Aug 20, 2023, 12:05 AM IST
Liverpool

सार

प्रीमियर लीग में ब्राइटन टॉप पर पहुंच चुका है। दूसरे हॉफ में महज 9 मिनट में तीन गोल करने के बाद ब्राइटन ने 4-1 से जीत दर्ज किया।

Premier League: दस प्लेयर्स के साथ खेल रहे लिवरपुल ने बोर्नमाउथ को 3-1 से हरा दिया है। लिवरपुल टीम के लुइस डियाज़, मोहम्मद सलाह और डिओगो जोटा ने गोल कर प्रीमियर लीग में शानदार जीत दर्ज की है। मैच में रोड कार्ड के चलते एक खिलाड़ी को गंवाने और 0-1 से पिछड़ने के बाद इस टीम ने दमदार वापसी की है।

अपने शुरुआती मैच में चेल्सी से 1-1 से ड्रॉ खेलने वाले लिवरपूल की शुरुआत इस मैच में बेहद खराब थी। मैच के तीसरे मिनट में ही बोर्नमाउथ ने गोल कर 0-1 की बढ़त हासिल कर ली। डियाज ने 28वें मिनट में गोल कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। इसके बाद 36वें मिनट में सालाह ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। लिवरपूल ने दूसरे हाफ में भी दबाव कायम रखा। जोटा ने लिवरपुल के लिए तीसरा गोल कर बढ़त बनाए रखा। इस मैच में एलेक्सिस मैक एलिस्टर को जो रोथवेल पर एकटैकल के लिए सीधे रेड कार्ड दिखाया गया था। इसलिए लिवरपूल की टीम आखिरी 30 मिनट 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी।

ब्राइटन टॉप पर पहुंचा

प्रीमियर लीग में ब्राइटन टॉप पर पहुंच चुका है। दूसरे हॉफ में महज 9 मिनट में तीन गोल करने के बाद ब्राइटन ने 4-1 से जीत दर्ज किया। इस जीत के साथ ही ब्राइटन लीग टेबल पर टॉप पर पहुंच चुका है। ब्राइटन ने अपने लीग ओपनिंग में ल्यूटन टाउन को 4-1 से हराया है। जबकि जीत से वंचित वॉल्व्स टेबल पर सबसे निचले लेवल पर है।

 

PREV

Recommended Stories

कहना पड़ेगा… मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर की X पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका
Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे