Premier League: Manchester United ने Nottingham Forest को 3-2 से हराया, दो खिलाड़ियों ने किया कमाल का प्रदर्शन

इंग्लैंड में चल रहे प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 26 अगस्त 2023 को Manchester United vs Nottingham Forest के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला गया।

Manoj Kumar | Published : Aug 26, 2023 4:26 PM IST / Updated: Aug 26 2023, 10:02 PM IST

Manchester United vs Nottingham Forest. इंग्लैंड में चल रहे प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट का अहम मुकाबला Manchester United vs Nottingham Forest टीमों के बीच खेला गया। भारतीय समयानुसार यह मैच इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला गया जिसका रिजल्ट आ चुका है। इस मैच में Manchester United ने Nottingham Forest को 3-2 से हरा दिया है।

प्रीमियर लीग में Manchester United का प्रदर्शन

अभी तक इंग्लैंड में जारी प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम दो मैच खेले हैं और 1 में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा है। मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम ने दो मुकाबलों में कुल 2 गोल किए हैं और 1 गोल डिफेंड किया है। प्वाइंट टेबल की बात करें तो इस मैच से पहले तक मैनचेस्टर यूनाइटेड कुल 3 प्वाइंट के साथ 13वें पोजीशन पर थी। इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

 

 

प्रीमियर लीग में Nottingham टीम का प्रदर्शन

मैनचेस्टर यूनाइटेड के मुकाबले नाटिंघम फॉरेस्ट टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने 2 मैच खेले हैं जिसमें 1 में जीत दर्ज की है और 1 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। टीम ने अभी तक कुल 3 गोल किए हैं और 3 गोल खाए हैं। प्वाइंट टेबल की बात करें तो इस मैच से पहले तक नाटिंघम फॉरेस्ट की टीम 3 प्वाइंट के साथ 11वें पोजीशन पर बनी हुई थी। इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव आया है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम नाटिंघम फॉरेस्ट हेड-टू-हेड

मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम नाटिंघम फॉरेस्ट के बीच मुकाबलों को देखें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 10 मैच हुए हैं। इनमें से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 9 मैच जीते हैं। जबकि 1 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। नॉटिंघम फॉरेस्ट अभी तक मैन यूनाइटेड से एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखेंगे तो मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 3 मैच जीते हैं और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 1 मैच ड्रॉ समाप्त हुआ है। वहीं दूसरी तरफ नाटिंघम फॉरेस्ट की टीम ने 5 में से 3 मैच जीते हैं, 1 हारे हैं और 1 मैच ड्रॉ हुआ है।

Share this article
click me!