Premier League: Newcastle ने Brentford को 1-0 से हराया, पल-पल बदलता रहा यह मैच

Published : Sep 17, 2023, 12:17 AM IST
aston villa

सार

इंग्लैंड में चल रहे प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 16 सितंबर को न्यू कैसल बनाम ब्रेंटफोर्ड (Newcastle vs Brentford) के बीच मुकाबला खेला गया। भारतीय समयानुसार यह मैच रात 10 बजे शुरू हुआ, जिसका रिजल्ट आ चुका है।

Newcastle vs Brentford Match Result. इंग्लिश प्रीमियर लीग में 16 सितंबर यानि शनिवार को न्यू कैसल बनाम ब्रेंटफोर्ड (Newcastle vs Brentford) के बीच मुकाबला हुआ। यह मैच इंग्लैंड के सेंट जेम्स पार्क में भारतीय समयानुसार रात 10 बजे खेला गया। इस मैच में

प्रीमियर लीग में न्यू कैसल का प्रदर्शन

इंग्लिश प्रीमियर लीग में न्यू कैसल की टीम ने अभी तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 1 में जीत दर्ज की है जबकि 3 मैच यह टीम हार चुकी है। न्यू कैसल ने अब तक कुल 7 गोल दागे हैं और 7 ही गोल खाए भी हैं। यह टीम प्वाइंट टेबल पर 3 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रही। हालांकि इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

कैसा रहा ब्रेंटफोर्ड टीम का प्रदर्शन

ब्रेटफोर्ड टीम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यह टीम कुल 4 मैच खेल चुकी है जिसमें 1 ही मैच जीता है लेकिन 3 मैच टीम ने ड्रॉ कराए हैं। ब्रेटफोर्ड ने अब तक कुल 8 गोल दागे हैं जबकि 5 गोल खाए हैं। यह टीम 3 गोल डिफेंड कर चुकी है। मैच से पहले तक प्वाइंट टेबल पर कुल 6 अंकों के साथ यह टीम 8वें पायदान पर रही। हालांकि इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

Newcastle vs Brentford हेड टू हेड रिकॉर्ड

न्यू कैसल और ब्रेंटफोर्ड टीमों के बीच अभी तक 2016 से कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें न्यू कैसल टीम ने 5 मैच अपने नाम किए हैं जबकि ब्रेंटफोर्ड की टीम सिर्फ 1 मुकाबला जीत पाई है। दोनों टीमों के बीच 1 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। दोनों टीमों के पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो न्यू कैसल ने कुल 4 मैच जीते हैं और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि ब्रेंटफोर्ड की टीम ने पिछले 5 मैचों में से 4 मैच हारे हैं और 1 मैच ड्रॉ कराया है। यह टीम पिछले 5 में से 1 भी मुकाबला नहीं जीत पाई है।

 

PREV

Recommended Stories

Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे
'कोलकाता शर्मसार, दुनियाभर में बेइज्जती'…मेसी इवेंट में बवाल पर भड़की BJP, ममता बनर्जी की पार्टी भी नाराज