Premier League: Aston Villa ने Crystal Palace को 3-1 से दी शिकस्त, जोरदार रहा मुकाबला

इंग्लिश प्रीमियर लीग में 16 सितंबर को एस्टॉन विला बनाम क्रिस्टल पैलेस (Aston Villa vs Crystal Palace) के बीच मुकाबला खेला गया। भारतयी समयानुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे खेला गया। मैच का परिणाम आ चुका है।

Aston Villa vs Crystal Palace Match Result. इंग्लैंड में चल रहे इंग्लिश प्रीमियर लीग में 16 सितंबर (शनिवार) को एस्टॉन विला और क्रिस्टल पैलेस (Aston Villa vs Crystal Palace) के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच इंग्लैंड के विला पार्क में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला गया। इस मैच में एस्टॉन विला ने क्रिस्टल पैलेस को 3-1 से हरा दिया है।

प्रीमियर लीग में एस्टॉन विला का प्रदर्शन

Latest Videos

इंग्लिश प्रीमियर लीग में एस्टॉन विला की टीम ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं। इनमें 2 मैच टीम ने जीते हैं जबकि 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। एस्टॉन विला ने अभी तक कुल 8 गोल दागे हैं जबकि 9 गोल खाए हैं। पदक तालिका में यह टीम 6 प्वाइंट्स के साथ 10वें नंबर पर रही। हालांकि इस मैच के बाद पदक तालिका में बदलाव हुआ है।

 

 

कैसा रहा क्रिस्टल पैलेस का प्रदर्शन

प्रीमियर लीग में क्रिस्टल पैलेस टीम ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं जिनमें से 2 मैच जीती है। क्रिस्टल पैलेस 1 मैच हार चुकी है और 1 मैच को ड्रॉ कराया है। पैलेस टीम ने अभी तक कल 5 गोल दागे हैं और 4 गोल खाए हैं। यह टीम प्वाइंट टेबल पर कुल 7 प्वाइंट्स के साथ 7वें पायदान पर रही। हालांकि इस मैच के बाद अंकतालिका में बदलाव हुआ है।

Aston Villa vs Crystal Palace हेड टू हेड रिकॉर्ड

एस्टॉन विला और क्रिस्टल पैलेस के बीच 1997 से अब तक कुल 21 मैच खेले गए हैं। इनमें से 9 मैच एस्टॉव विला ने जीते हैं जबकि 7 मुकाबलों में क्रिस्टल पैलेस को जीत मिली है। पिछले 5 मैचों में दोनों टीमों का रिकॉर्ड देखेंगे तो एस्टॉन विला ने 5 में से 3 मैच में जीत दर्ज की है। वहीं दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि क्रिस्टल पैलेस पिछले 5 मैचों में से 1 मैच ही जीत पाई है और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। क्रिस्टल ने 1 मैच ड्रॉ कराने में सफलता पाई है।

यह भी पढ़ें

Premier League: Man City ने West Ham को 3-1 से हराया, लास्ट मोमेंट पर निकला रिजल्ट
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025