Premier League: Spurs ने Sheffield United को 2-1 से रौंदा, जबरदस्त रहा मुकाबला

प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 16 सितंबर को स्पर्स बनाम शेफील्ड यूनाइटेड (Spurs vs Sheffield United) के बीच मैच खेला गया। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला गया, जिसका रिजल्ट आ चुका है।

 

Manoj Kumar | Published : Sep 16, 2023 4:11 PM IST / Updated: Sep 16 2023, 10:18 PM IST

Spurs vs Sheffield United Match Result. इंग्लैंड में खेले जा रहे प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में शनिवार यानि 16 सितंबर को स्पर्स बनाम शेफील्ड यूनाइटेड (Spurs vs Sheffield United) के बीच मैच खेला गया। यह मैच इंग्लैंड के टोटेनहम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला गया। इस मुकाबले में स्पर्स ने शेफील्ड यूनाइटेड को 2-1 से हरा दिया है।

प्रीमियर लीग में स्पर्स का प्रदर्शन

इंग्लैंड में चल रहे प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में अभी तक स्पर्स टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है। स्पर्स ने कुल 4 मैच खेले हैं और 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। स्पर्स 1 मैच ड्रॉ कराने नें सफल रहा है। इस मैच से पहले तक टीम ने कुल 11 गोल किए हैं और 4 गोल खाए हैं। मैच से पहले तक स्पर्स 10 अंकों के साथ पदक तालिका में दूसरे नंबर पर रही। हालांकि मैच के बाद पदक तालिका में बदलाव हुआ है।

 

 

कैसा रहा शेफील्ड यूनाइटेड का प्रदर्शन

दूसरी तरफ शेफील्ड यूनाइटेड ने अभी तक प्रीमियर लीग में 4 मैच खेले हैं और टीम को 1 में भी जीत नहीं मिली है। यह टीम सिर्फ 1 मैच ड्रॉ कराने में सफल रही है। शेफील्ड कुल 3 मुकाबले गंवा चुकी है। अब तक टीम ने 4 गोल किए हैं और 7 गोल खाए हैं। मैच से पहले तक शेफील्ड यूनाइटेड 1 अंक के साथ पदक तालिका में 17वें पायदान पर रही है। हालांकि मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

Spurs vs Sheffield United हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अभी तक 2006 से कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें स्पर्स की टीम ने कुल 4 मैच जीते हैं जबकि 3 मैच शेफील्ड यूनाइटेड ने जीते हैं। दोनों टीमों के पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखेंगे तो स्पर्स की टीम ने 5 में से 1 मैच जीता है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ खेले गए हैं। वहीं शेफील्ड यूनाइटेड की टीम ने 5 मैच में से 1 मैच जीता है। 2 मैच हारे हैं और 2 मैच ड्रॉ कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें

Premier League: Liverpool ने Wolves को 3-1 से हराया, बेहद रोमांचक रहा प्रीमियर लीग मैच

 

 

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon