इंग्लैंड में जारी प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 16 सितंबर को वेस्ट हैम बनाम मैन सिटी (West Ham vs Man City) के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला गया। मैच का परिणाम सामने आ चुका है।

West Ham vs Man City Match Result. इंग्लैंड के प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में शनिवार यानि 16 सितंबर को वेस्ट हैम बनाम मैन सिटी (West Ham vs Man City) के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच इंग्लैंड के लंदन स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला गया। इस मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने वेस्ट हैम को 3-1 से हरा दिया है।

प्रीमियर लीग में वेस्ट हैम का प्रदर्शन

इंग्लैंड में खेली जा रही प्रीमियर लीग में वेस्ट हैम का प्रदर्शन अभी तक बेहद शानदार रहा है। वेस्ट हैम ने 4 मैच खेले हैम और 3 में जीत दर्ज की है। टीम ने 1 मैच ड्रॉ कराया है। वेस्ट हैम ने अभी तक कुल 9 गोल दागे हैं जबकि 4 गोल खाए हैं। यह टीम 5 गोल डिफेंड करने में कामयाब रही है। मैच से पहले तक वेस्ट हैम 10 अंकों के साथ पदक तालिका में चौथे पोजीशन पर रही। हालांकि मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

Scroll to load tweet…

कैसा रहा है मैन सिटी का प्रदर्शन

प्रीमियर लीग में मैन सिटी टॉप पोजीशन पर है क्योंकि अभी तक खेले गए सभी 4 मुकाबले इस टीम ने जीते हैं। मैन सिटी ने कुल 11 गोल दागे हैं जबकि 2 गोल खाए हैं। यह टीम कुल 9 गोल रोकने में कामयाब रही है। इस मैच से पहले तक मैन सिटी 12 अंकों के साथ पदक तालिका में नंबर 1 की पोजीशन पर रही।

West Ham vs Man City हेड टू हेड रिकॉर्ड

वेस्ट हैम और मैन सिटी के बीच 1995 से अभी तक कुल 49 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से वेस्ट हैम ने 8 मैच जीते हैं। जबकि मैन सिटी की टीम ने कुल 32 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। यदि दोनों टीमों के पिछले 5 मुकाबलों की तुलना करें तो वेस्ट हैम ने 2 मैच जीते हैं, 1 हारे हैं और 2 मैच ड्रॉ कराने में सफलता मिली है। वहीं मैन सिटी ने 5 में से 2 मैच जीते हैं, 2 मैच ड्रॉ करा हैं और 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़े

Premier League: Liverpool ने Wolves को 3-1 से हराया, बेहद रोमांचक रहा प्रीमियर लीग मैच