प्रो कबड्डी लीग 11 का आगाज 18 अक्टूबर से, जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच

प्रो कबड्डी लीग का 11वां संस्करण 18 अक्टूबर से शुरू होगा। इस बार टूर्नामेंट हैदराबाद, नोएडा और पुणे में कैरेवन मॉडल पर खेला जाएगा। बेंगलुरु में इस बार मुकाबले आयोजित नहीं किए जाएंगे।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 4, 2024 7:36 AM IST / Updated: Sep 04 2024, 01:07 PM IST

मुंबई: 11वें संस्करण के प्रो कबड्डी लीग का आगाज 18 अक्टूबर से होगा. टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसकी घोषणा कर दी है. टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल अभी जारी होना बाकी है. टूर्नामेंट इस बार 3 शहरों के कैरेवन मॉडल पर हैदराबाद, नोएडा और पुणे में खेला जाएगा. 18 अक्टूबर से हैदराबाद में मुकाबले शुरू होंगे, उसके बाद 10 नवंबर से नोएडा और 3 दिसंबर से पुणे में इसका आयोजन किया जाएगा.

बेंगलुरु में नहीं होंगे मैच

इससे पहले के लगभग सभी संस्करणों में बेंगलुरु में मुकाबले आयोजित किए जाते थे. 2021 में पूरा लीग बेंगलुरु के एक निजी होटल में खेला गया था. पिछले दो बार कांठीरवा स्टेडियम में मुकाबले हुए थे. इस बार यहां मैच नहीं होंगे.

 

प्रो कबड्डी: 118 खिलाड़ियों की नीलामी, पहली बार 8 खिलाड़ियों को ₹1 करोड़ से ज्यादा कीमत!

11वें संस्करण के प्रो कबड्डी लीग की खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया कुछ दिन पहले ही पूरी हुई है, जिसमें कुल 118 खिलाड़ी 12 टीमों से जुड़े हैं. पीकेएल के इतिहास में पहली बार 8 खिलाड़ियों को ₹1 करोड़ से ज्यादा कीमत मिली है.

इस बार नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे सचिन (तमिल थलाइवाज-₹2.15 करोड़), जबकि ईरान के मोहम्मद रेजा शाद्लू (हरियाणा स्टीलर्स - ₹2.07 करोड़) सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे. पहले दिन सचिन और प्रदीप नरवाल को अपनी टीम में शामिल करने वाले बेंगलुरु बुल्स ने दूसरे दिन जय भगवान को ₹63 लाख में खरीदा. थाईलैंड के हसून और प्रमोत भी बुल्स से जुड़े. नीलामी से पहले सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया था. बाकी खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा गया.

 

श्रीलंका में योगासन प्रतियोगिता: राज्य को मिले 18 पदक

कोलंबो: हाल ही में कोलंबो में वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन योगासन स्पोर्ट्स इंटरनेशनल द्वारा आयोजित एशिया पैसिफिक योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में कर्नाटक के योगाभ्यासियों ने 10 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य पदक जीते हैं. इस प्रतियोगिता में कर्नाटक के 14 सदस्यों सहित भारत के कुल 55 योगाभ्यासी शामिल हुए थे.

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया