प्रो कबड्डी लीग 11 का आगाज 18 अक्टूबर से, जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच

Published : Sep 04, 2024, 01:06 PM ISTUpdated : Sep 04, 2024, 01:07 PM IST
प्रो कबड्डी लीग 11 का आगाज 18 अक्टूबर से, जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच

सार

प्रो कबड्डी लीग का 11वां संस्करण 18 अक्टूबर से शुरू होगा। इस बार टूर्नामेंट हैदराबाद, नोएडा और पुणे में कैरेवन मॉडल पर खेला जाएगा। बेंगलुरु में इस बार मुकाबले आयोजित नहीं किए जाएंगे।

मुंबई: 11वें संस्करण के प्रो कबड्डी लीग का आगाज 18 अक्टूबर से होगा. टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसकी घोषणा कर दी है. टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल अभी जारी होना बाकी है. टूर्नामेंट इस बार 3 शहरों के कैरेवन मॉडल पर हैदराबाद, नोएडा और पुणे में खेला जाएगा. 18 अक्टूबर से हैदराबाद में मुकाबले शुरू होंगे, उसके बाद 10 नवंबर से नोएडा और 3 दिसंबर से पुणे में इसका आयोजन किया जाएगा.

बेंगलुरु में नहीं होंगे मैच

इससे पहले के लगभग सभी संस्करणों में बेंगलुरु में मुकाबले आयोजित किए जाते थे. 2021 में पूरा लीग बेंगलुरु के एक निजी होटल में खेला गया था. पिछले दो बार कांठीरवा स्टेडियम में मुकाबले हुए थे. इस बार यहां मैच नहीं होंगे.

 

प्रो कबड्डी: 118 खिलाड़ियों की नीलामी, पहली बार 8 खिलाड़ियों को ₹1 करोड़ से ज्यादा कीमत!

11वें संस्करण के प्रो कबड्डी लीग की खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया कुछ दिन पहले ही पूरी हुई है, जिसमें कुल 118 खिलाड़ी 12 टीमों से जुड़े हैं. पीकेएल के इतिहास में पहली बार 8 खिलाड़ियों को ₹1 करोड़ से ज्यादा कीमत मिली है.

इस बार नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे सचिन (तमिल थलाइवाज-₹2.15 करोड़), जबकि ईरान के मोहम्मद रेजा शाद्लू (हरियाणा स्टीलर्स - ₹2.07 करोड़) सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे. पहले दिन सचिन और प्रदीप नरवाल को अपनी टीम में शामिल करने वाले बेंगलुरु बुल्स ने दूसरे दिन जय भगवान को ₹63 लाख में खरीदा. थाईलैंड के हसून और प्रमोत भी बुल्स से जुड़े. नीलामी से पहले सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया था. बाकी खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा गया.

 

श्रीलंका में योगासन प्रतियोगिता: राज्य को मिले 18 पदक

कोलंबो: हाल ही में कोलंबो में वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन योगासन स्पोर्ट्स इंटरनेशनल द्वारा आयोजित एशिया पैसिफिक योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में कर्नाटक के योगाभ्यासियों ने 10 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य पदक जीते हैं. इस प्रतियोगिता में कर्नाटक के 14 सदस्यों सहित भारत के कुल 55 योगाभ्यासी शामिल हुए थे.

PREV

Recommended Stories

हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?
Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, अगले ओलंपिक के लिए हैं तैयार