चीन को हराया पीवी सिंधु ने
1 दिसंबर को हुए फाइनल में चीन की खिलाड़ी वू लुओ यु को हराकर सिंधु ने खिताब जीता। वहीं, लक्ष्य सेन ने भी अपनी जीत से खुशी दोगुनी कर दी। तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने भी महिला युगल खिताब जीता। अब पीवी सिंधु की शादी से दिसंबर के महीने में भारतीय बैडमिंटन जगत की खुशी दोगुनी हो गई है!