22 दिसंबर को पीवी सिंधु की शादी, जानें कहां होगा भव्य विवाह समारोह

पीवी सिंधु शादी: डबल ओलंपिक मेडल विजेता, भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। 22 दिसंबर को उदयपुर में उनका भव्य विवाह समारोह होगा। आइए जानते हैं पूरी जानकारी। 
 

Rohan Salodkar | Published : Dec 3, 2024 9:38 AM
15

भारत की बैडमिंटन स्टार, दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु जल्द ही शादी करने वाली हैं। उनकी शादी की तारीख की जानकारी सामने आ गई है। 20 दिसंबर से शादी समारोह शुरू होंगे। एक हफ्ते तक बैडमिंटन स्टार के घर में शादी की रस्में होंगी। 

25

पीवी सिंधु की शादी कब है? 

हैदराबाद में रहने वाली पीवी सिंधु और वेंकट दत्त साई सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे। 22 दिसंबर को उनका भव्य विवाह होगा। 24 सितंबर को एक बड़ा रिसेप्शन दिया जाएगा। 

35

पीवी सिंधु की शादी कहाँ होगी? 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शादी उदयपुर में धूमधाम से होगी। 22 दिसंबर को सिंधु और वेंकट दत्त साई की शादी होगी। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। 

45

पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्त साई कौन हैं? 

पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्त साई पॉज़िडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं। जनवरी में अंतरराष्ट्रीय सर्किट में उनकी वापसी के लिए उनकी शादी की योजना अलग तरह से बनाई गई थी। रविवार को सैयद मोदी ओपन में जीत के साथ उन्होंने लंबे समय के बाद खिताब का सूखा खत्म किया। 

55

चीन को हराया पीवी सिंधु ने 

1 दिसंबर को हुए फाइनल में चीन की खिलाड़ी वू लुओ यु को हराकर सिंधु ने खिताब जीता। वहीं, लक्ष्य सेन ने भी अपनी जीत से खुशी दोगुनी कर दी। तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने भी महिला युगल खिताब जीता। अब पीवी सिंधु की शादी से दिसंबर के महीने में भारतीय बैडमिंटन जगत की खुशी दोगुनी हो गई है!

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos