दारा सिंह से दंगल गर्ल तक...जानें वर्ल्ड फेम पहलवानों का राजनीति में सक्सेस रेट?

ओलंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने राजनीति में कदम रख लिया है। पूर्व में भी राजनीति के अखाड़े में कई पहलवान जोर आजमाईश कर चुके हैं। दारा सिंह तो राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। जानते हैं पहलवानों के बारे में जिन्होंने चुनाव लड़ा या राजनीति में रहे.

 

Dheerendra Gopal | Published : Sep 6, 2024 3:00 PM IST / Updated: Sep 07 2024, 09:55 AM IST
18
योगेश्वर दत्त

ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त भी कई साल से राजनीति में सक्रिय हैं। 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे। वह राज्य बरोदा सीट से चुनाव लड़े लेकिन सफल नहीं हो सके।

28
द ग्रेट खली

डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के प्रसिद्ध पहलवान द ग्रेट खली (दलिप सिंह राणा) पंजाब विधानसभा चुनाव में काफी सक्रिय रहे। 2022 में वह पंजाब विधानसभा चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लड़े लेकिन जीत न सके। वह बीजेपी में भी रहे।

38
सुशील कुमार

दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाले सुशील कुमार, बीजेपी में काफी दिनों से सक्रिय हैं। वह चुनाव नहीं लड़े हैं लेकिन राजनैतिक गतिविधियों में हमेशा दिखते हैं।

48
गुरु सतपाल

अपने जमाने के प्रसिद्ध पहलवान और कुश्ती गुरु सतपाल सिंह भी राजनीति में दांव आजमा चुके हैं। वह चुनाव तो नहीं लड़े लेकिन बीजेपी में काफी सक्रिय रहे हैं। सतपाल सिंह, ओलंपियन सुशील कुमार के कोच भी रहे हैं।

58
दंगल गर्ल बबीता फोगाट

कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकीं दंगल गर्ल बबीता फोगाट भी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में दादरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी थीं। बीजेपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाली बबीता को चुनावी दंगल में हार का सामना करना पड़ा। इस बार भी वह सक्रिय रूप से टिकट की दौड़ में थीं लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया।

68
सोनीका कलीरामन

देश के जाने माने पहलवान मास्टर चंदगी राम की बेटी और पहली प्रोफेशनल पहलवान सोनीका कालीरमन भी बीजेपी में सक्रिय रहीं हैं।

78
दारा सिंह

पहलवानी के साथ साथ अभिनय की दुनिया में खासा नाम कमाने वाले दारा सिंह भी राजनीति में दांव आजमा चुके हैं। 2003 में उनको राज्यसभा में मनोनीत किया गया था। बीजेपी के लिए वह काफी सक्रिय रहे। दारा सिंह की देशभर में पहचान रामानंद सागर के रामायण सीरियल में हनुमान के किरदार से मिली।

88
पहलवानी करने वाला सफल राजनीतिज्ञ

वैसे तो पहलवानी छोड़कर राजनीति में दांव आजमाने वाले नामी पहलवान अधिक दिनों तक राजनीति में नहीं टिक सके हैं लेकिन देसी अखाड़े का एक सफल पहलवान, राजनीति के बड़े-बड़े खिलाड़ियों को चित्त कर राजनीति में एक नई इबारत लिखने में सफल रहे वह मुलायम सिंह यादव थे। राजनीति के माफिर मुलायम सिंह यादव, लोकल लेवल के अच्छे पहलवानों में गिने जाते थे।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos