साक्षी मलिक का बड़ा आरोप: WFI अध्यक्ष बनना चाहती थीं बबीता फोगाट

रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने बबीता फोगाट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें।

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन को बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने भी हवा दी थी. साक्षी मलिक का आरोप है कि बबीता खुद भारतीय कुश्ती महासंघ की अध्यक्ष बनना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने पहलवानों को विरोध के लिए उकसाया.

इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में साक्षी मलिक ने कहा, "बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों को लड़ने के लिए हम सभी को उकसाया गया था. इसमें बबीता फोगाट का निजी स्वार्थ भी शामिल था. बबीता फोगाट भारतीय कुश्ती महासंघ की अध्यक्ष बनना चाहती थीं."

Latest Videos

साक्षी मलिक ने लगाया गंभीर आरोप

साक्षी मलिक ने आगे कहा, "ऐसी अफवाहें हैं कि कांग्रेस ने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया. लेकिन यह सच नहीं है. सच तो यह है कि हरियाणा में हमें विरोध प्रदर्शन के लिए बीजेपी के दो नेताओं बबीता फोगाट और तीरथ राणा ने मदद की थी."

युवा पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के नेतृत्व में पहलवान सड़कों पर उतरे थे. यह मामला राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना था. अंततः बृजभूषण सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ से हटना पड़ा.

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December