मैनचेस्टर यूनाइटेड को टॉप पर पहुंचाने के लिए पेट्रोकेमिकल मैगनेट सर जिम रैटक्लिफ ने 25 % शेयर खरीद, लिया कंट्रोल

इनियोस अरबपति, जोकि यूनाइटेड के आजीवन प्रशंसक हैं ने ग्लेज़र परिवार से क्लास बी शेयरों के लिए 1.3 बिलियन डॉलर का भुगतान किया है।

Manchester United ownership: सर जिम रैटक्लिफ को मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब का फुटबॉल कंट्रोल मिलने जा रहा है। जिम रैटक्लिफ ने मैनचेस्टर यूनाइटेड में 25 प्रतिशत का शेयर खरीद लिया है। सर रैटक्लिफ, मैनचेस्टर को इंग्लिश और यूरोपीय फुटबॉल में टॉप पोजिशन पर पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने इसी नियत से इन्वेस्टमेंट का भी फैसला किया है। ग्लेज़र्स ने 2005 में मैनचेस्टर यूनाइटेड को करीब 800 मिलियन डॉलर में खरीदा था।

इनियोस अरबपति, जोकि यूनाइटेड के आजीवन प्रशंसक हैं ने ग्लेज़र परिवार से क्लास बी शेयरों के लिए 1.3 बिलियन डॉलर का भुगतान किया है। क्लब का सबसे बड़ा हिस्सा बरकरार रखा है। वह ओल्ड ट्रैफॉन्ड में 300 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त इन्वेस्टमेंट करेंगे। निवेश का दो-तिहाई हिस्सा तुरंत उपलब्ध होगा बाकी 2024 के अंत तक मिलेगा। दरअसल, पेट्रोकेमिकल्स के दिग्गज रैटक्लिफ, मैनचेस्टर यूनाइटेड को बेहतरीन टीम बनाने और इंग्लिश व यूरोपीय फुटबॉल में टॉप पोजिशन पर पहुंचाने के लिए यह कदम उठा रहे हैं। एरिक टेन हाग की संघर्षरत टीम वर्तमान में प्रीमियर लीग में आठवें स्थान पर है और अपने ग्रुप में सबसे नीचे रहने के बाद चैंपियंस लीग से बाहर हो गई।

Latest Videos

13 महीने से चल रही थी डील

दरअसल, यह डील करीब 13 महीनों से चल रही थी। सर रैटक्लिफ से डील के पहले यूनाइटेड से कतरी बैंकर शेख जस्सिम ने पांच बिड किए। हालांकि, इन महीनों में इनियोस ने पूरा शेयर खरीदने का ऑफर किया लेकिन बाद में उसने माइनारिटी इन्वेस्टमेंट का ऑफर दिया। यूनाइटेड का डील वैल्यू 5 बिलियन डॉलर का है, 33 डॉलर प्रति शेयर। 

रैटक्लिफ ने कहा कि मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड का आजीवन प्रशंसक रहा हूं। इन शेयर्स की खरीदी का उद्देश्य मैनचेस्टर यूनाइटेड को ऊंचाइयों पर पहुंचाना है। क्लब के इंप्रूवमेंट के लिए बेहतरीन इक्वीपमेंट्स और फैसिलिटीज उपलब्ध कराई जाएगी। हमारा उद्देश्य साफ है, हम मैनचेस्टर यूनाइटेड को इंग्लिश, यूरोपीयन और विश्व फुटबॉल में टॉप पर देखना चाहते। नई डील के बाद ग्लेज़र्स के एक्जीक्यूटिव को-चेयरमैन अवराम ग्लेजर और जोएल ग्लेजर ने कहा कि हम इस डील से काफी डिलाइटेड महसूस कर रहे।

यह भी पढ़ें:

मुंबई इंडियन्स को बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या का IPL 2024 खेलना संदिग्ध, रोहित शर्मा को हटाकर बनाए गए थे कप्तान

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा