Sports News Today. आईआईपीएल 2023 में 23 अप्रैल को दो बड़े मुकाबले शेड्यूल हैं। 16वें सीजन का 32वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है।
12:47 AM (IST) Apr 24
IPL 2023 के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। चेन्नई ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसे कोलकाता चेस करने में असफल रहा। हालांकि, कोलकाता के बल्लेबाज रिंकू सिंह व जेसन रॉय ने फिफ्टी लगाकर जीत की पुरजोर कोशिश की लेकिन टीम 49 रन से पीछे रह गई। केकेआर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए चेन्नई को आमंत्रित किया। चेन्नई के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए। सलामी जोड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने 35 रन तो डेवोन कॉनवे ने शानदार 56 रन बनाएं। अंजिक्य रहाणे ने नाबाद 71 रनों की पारी खेली तो शिवम दुबे ने भी अर्धशतक लगाया। इसके जवाब में उतरी कोलकाता की टीम 8 विकेट गंवाकर 186 रन ही बना सकी। कोलकाता के सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन एक रन तो सुनील नरेन शून्य पर आउट हो गए। मध्यमक्रम ने थोड़े रन जोड़े लेकिन जीत के लक्ष्य को पा न सके। वेंकटेश अय्यर 20 तो कप्तान नितीश राणा 27 रन बनाएं। जेसन रॉय (61) और रिंकू सिंह (53) ने आतिशी पारी खेली। चेन्नई की यह जीत की हैट्रिक थी।
11:36 AM (IST) Apr 23
आईपीएल का 33वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम को 7 बजे खेला जाएगा। चेन्नई की टीम लगातार मैच जीत रही है और वे कोलकाता को हराकर प्वाइंट टेबल अपनी बढ़ते बनाने की कोशिश करेंगे। वहीं केकेआर पिछला मैच दिल्ली से हार चुकी है।
11:35 AM (IST) Apr 23
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जीत की पटरी पर उतर चुकी है और 5वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम शुरूआती जीत के बाद लगातार मैच गंवा रही है। यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।