IPL से 10 गुना से ज्यादा है विंबलडन की प्राइस मनी, हारने वाले पर होगी पैसों की इतनी बारिश

Wimbledon 2023 prize money: ऑल इंग्लैंड क्लब ने बुधवार को 3 जुलाई से खेले जाने वाले विंबलडन के 2023 सीजन के लिए इनामी राशि की घोषणा कर दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क: दुनिया में टेनिस की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक विंबलडन की शुरुआत इस साल 3 जुलाई से 16 जुलाई तक होने वाली है। ऐसे में इस प्रतियोगिता के इनामी राशि का ऐलान कर दिया गया है। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले ही नहीं, बल्कि हारने वाले खिलाड़ियों पर भी करोड़ों रुपए की पैसों की बारिश होने वाली है। अगर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल की बात की जाए तो विंबलडन की इनामी राशि उससे 10 गुना से भी ज्यादा है। आइए आपको बताते हैं विंबलडन जीतने और हारने वाले खिलाड़ियों को क्या मिलेगा...

विंबलडन 2023 की इनामी राशि

Latest Videos

2019 की तुलना में विंबलडन की इनामी राशि में 17.1% की बढ़ोतरी की गई है। यानी कि सिंगल्स में जीतने वाले खिलाड़ी को 23 लाख पाउंड (23,88,30,850 रुपए) मिलेगा। विंबलडन की कुल इनामी राशि 47 लाख पाउंड यानी कि भारतीय करेंसी के अनुसार 465 करोड़ रुपए है। यह इनामी राशि आईपीएल की इनामी राशि से 10 गुना से भी ज्यादा है, क्योंकि आईपीएल की इस साल की कुल प्राइज मनी 46.5 करोड़ रुपए थी। जिसमें जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए दिया गया था।

 

 

विंबलडन में हारने वाले खिलाड़ियों पर भी होगी पैसे की राशि बारिश

महिला और पुरुष सिंगल चैंपियंस को 2.3 मिलियन पाउंड और हारने वाले खिलाड़ी यानी कि उपविजेता को 1.175 मिलियन पाउंड इनामी राशि के रूप में दिया जाएगा। विंबलडन की इनामी राशि बढ़ाए जाने पर ऑल इंग्लैंड क्लब के अध्यक्ष इयान हेविट ने कहा कि हम इस साल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को रिकॉर्ड पुरस्कार राशि की पेशकश करते हुए बहुत खुश हैं। अधिकांश घटनाओं में दोहरे अंकों की बढ़ोतरी हुई है। इस जानकारी के साथ हमारा उद्देश्य सिंगल्स चैंपियन और उप विजेता पुरस्कार राशि को स्तरों पर लौटाना है।

और पढ़ें- LPL Auction 2023: लंका प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में छाए ये क्रिकेटर, जानें कौन सा स्टार किस टीम का बना हिस्सा?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025