विनेश फोगाट को लेकर 1st टाइम आया कोच वोलर एकोस का SHOCKING बयान

पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट द्वारा भार कम करने के प्रयासों के बारे में उनके कोच ने खुलासा किया है। यहाँ पूरी रिपोर्ट पढ़ें।

Sushil Tiwari | Published : Aug 17, 2024 5:52 AM IST

नई दिल्ली: विनेश के कोच वोलर एकोस ने शुक्रवार को फेसबुक पोस्ट में कहा कि उन्हें डर था कि पेरिस ओलंपिक में अयोग्यता से बचने के लिए भार कम करने की कोशिश के दौरान विनेश फोगाट की मौत हो सकती है। बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी।

भार घटाने की प्रक्रिया के दौरान हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'विनेश ने आधी रात से सुबह 5.30 बजे तक कड़ी मेहनत की। जिम, स्किपिंग, जॉगिंग और सॉना में लगातार समय बिताकर वजन कम करने की कोशिश की। इससे विनेश गिर गईं। लेकिन किसी तरह हमने उन्हें उठाया। इस स्तर पर, मुझे डर था कि विनेश मर सकती हैं।'

Latest Videos

पेरिस ओलंपिक की महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में विनेश फोगाट फाइनल में पहुंची थीं। हालांकि, फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम से ज्यादा वजन होने के कारण फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया।

 

संन्यास के फैसले से विनेश का यू-टर्न: स्टार पहलवान ने कहा- मेरा संघर्ष, कुश्ती अभी खत्म नहीं हुई है

पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद संन्यास की घोषणा करने वाली भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के संकेत दिए हैं।

इस बारे में उन्होंने एक्स अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। 29 वर्षीय विनेश ने कहा, ‘मैंने अभी तक उपलब्धि का लक्ष्य हासिल नहीं किया है। अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से शायद आप मुझे 2032 तक खेलते हुए देख सकते हैं। मेरा संघर्ष और कुश्ती खत्म नहीं हुई है। आगे क्या होगा कहा नहीं जा सकता। लेकिन जिस बात पर यकीन है, उसके लिए मैं हमेशा लड़ती रहूंगी।’साथ ही विनेश ने अपने ओलंपिक सफर में साथ देने वाले डॉ दिनशा पार्दीवाला, सहयोगी स्टाफ और परिवार के सदस्यों का आभार जताया।

डेविस कप के लिए नागल: युकी भांबरी अनुपलब्ध

14-15 सितंबर को स्वीडन के खिलाफ होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप 1 मुकाबले के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। सुमित नागल, रामकुमार, श्रीराम बालाजी, निकी पूनाचा, सिद्धार्थ विश्वकर्मा का चयन टीम में किया गया है। हालांकि युकी भांबरी मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। आर्यन शाह को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है और आशुतोष सिंह को नया कोच नियुक्त किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts