
India Weekly Sports Update: हर हफ्ते हम आपके लिए स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी 5 बड़ी खबरें लेकर आते हैं, जो पूरे हफ्ते छाई रही। इस बीच 15 से 20 सितंबर तक खेल जगत में एशिया कप 2025 के धमाकेदार मुकाबले के साथ ही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी भारत की परफॉर्मेंस चर्चा में रही। हालांकि, नीरज चोपड़ा टॉप-6 की रेस से बाहर हो गए थे, लेकिन चौथे नंबर पर भारत के सचिन यादव रहे। आइए वीकली राउंड अप में जानते हैं स्पोर्ट्स से जुड़ी 5 बड़ी खबरें...
इस पूरे हफ्ते भारत और पाकिस्तान के बीच नो हैंडशेक मोमेंट छाया रहा। दरअसल, रविवार 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिसके बाद बवाल हो गया और पाकिस्तान ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।
और पढ़ें- इस एक्ट्रेस-मॉडल को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या? वायरल फोटो में नजर आ रहा सच
एशिया कप 2025 में अपने ऑलराउंडर स्किल्स से इंप्रेस करने वाले हार्दिक पांड्या इस हफ्ते अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे। उनका नाम अब एक नई एक्ट्रेस से जोड़ा जा रहा है, जो कोई और नहीं बल्कि फेमस मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा हैं। उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें पीछे हार्दिक पांड्या का पोस्टर नजर आया।
18 सितंबर को जापान की राजधानी टोक्यो में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में सबकी निगाहें नीरज चोपड़ा पर थी, लेकिन इस बार वो टॉप-6 की रेस से बाहर हो गए। फाइनल राउंड में भारत के सचिन यादव छा गए, जो चौथे स्थान पर रहे, उन्होंने 86.27 मी भाला फेंका था।
एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में अफगानिस्तान के प्लेयर मोहम्मद नबी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने 20 वें ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर 31 रन अपने नाम किए। अपनी पारी में उन्होंने कुल 6 छक्के और तीन चौके की मदद से 60 रन बनाएं। हालांकि, अफगानिस्तान की टीम सुपर 4 की रेस से बाहर हो गई और श्रीलंका और बांग्लादेश ग्रुप बी में से सिलेक्ट हुई।
ये भी पढ़ें- World Athletics Championships Final 2025: नीरज-नदीम हुए बाहर, मेडल से 40 सेमी दूर रह गए सचिन यादव
शनिवार, 20 सितंबर से एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबला शुरू हो गए, जिसका पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुआ और 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला होने वाला है।