Wimbledon 2025 Final: सिनर Vs अल्कारेज- खिताबी टक्कर का महासंग्राम कब, कहां और कैसे देखें

Published : Jul 12, 2025, 12:54 PM IST
Wimbledon-2025-final-live-streaming

सार

Wimbledon 2025 final date and time: विंबलडन 2025 का फाइनल मुकाबला सिन्नर और अल्काराज के बीच। स्वियातेक और अमिसिनोवा के बीच महिला फाइनल। स्टार स्पोर्ट्स और जिओ सिनेमा पर लाइव देखें।

Wimbledon 2025 final live streaming: टेनिस की सबसे बड़ी प्रतियोगिता विंबलडन 2025 का फाइनल मुकाबला 12-13 जुलाई 2025, शनिवार और रविवार के दिन खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में जैनिक सिनर की भिड़ंत तीन बार के विजेता कार्लोस अल्कारेज से होगी, जिन्होंने पिछली बार ही विंबलडन का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले वूमेंस कैटेगरी में पोलैंड की इगा स्वियातेक और अमेरिका की अमांडा अमिसिनोवा के बीच फाइनल मुकाबला 12 जुलाई को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले को आप कब कहां कैसे देख सकते हैं, आइए हम आपको बताते हैं।

कब कहां कैसे देखें विंबलडन 2025 फाइनल (Where to watch Wimbledon final 2025)

विंबलडन 2025 की शुरुआत 30 जून से हुई है और अब यह टूर्नामेंट अपने फाइनल पड़ाव पर पहुंच गया है। 12 जुलाई को इसका वूमेंस फाइनल इगा स्वियातेक और अमांडा अमिसिनोवा के बीच खेला जाएगा। वहीं, 13 जुलाई को मेंस फाइनल जैनिक सिमर और कार्लोस अल्कारेज के बीच होगा। फाइनल मुकाबला ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस और क्रोकेट क्लब में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट ईएसपीएन, स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। इसके अलावा आप ईएसपीएन+ और जिओ हॉटस्टार या जिओ टीवी पर भी इस मैच को देख सकते हैं। भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे ये मैच शुरू होगा।

पहली बार फाइनल में पहुंचे सिनर (Carlos Alcaraz vs Jannik Sinner final match)

विंबलडन 2025 के सेमी फाइनल में नोवाक जोकोविच को 6-3, 6-3 और 6-4 से हराकर जैनिक सिनर पहली बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे हैं। उनका मुकाबला कार्लोस अल्कारेज से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में ट्रेलर फिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3 और 7-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। वह तीन बार विंबलडन का टाइटल अपने नाम कर चुके हैं। यह उनका छठां ग्रैंड स्लैम खिताब है, जिसे वह केवल एक कदम की दूरी पर है। कार्लोस अल्कारेज केवल 22 साल के हैं। वही, सिनर की उम्र 23 साल है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का फाइनल मुकाबला देखने में आपको भी खूब मजा आने वाला है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा